- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
- भारत बनाम हांगकांग मुकाबला
- सुपर-फोर में पहुंची भारतीय टीम
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप 2022 में हांगकांग को 40 रन से शिकस्त दी। भारत ने सूर्यकुमार यादव (26 गेंदों में नाबाद 68) और विराट कोहील (44 गेंदों में 59) की पारियों के दम पर 192/2 का स्कोर खड़ा किया और फिर हांगकांग को 152/5 पर रोक दिया। एक समय हांगकांग की टीम 125 रन के लिए जूझती हुई नजर आ रही थी लेकिन तेज गेंदबाज आवेश खान (53 रन देकर 1 विकेट) और अर्शदीप सिंह (44 रन देकर 1 विकेट) असरदार साबित नहीं हुए। भारत को भले ही हांगकांग को बड़े अंतर से हराने में कामयाब मिली मगर रोहित के मन खराब गेंदबाजी की कसक रह गई।
'हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे'
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हमने काफी शानदार बल्लेबाजी की और बहुत अच्छा स्कोर खड़ा किया। हालांकि, हम थोड़ी और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।' वहीं, कप्तान ने सूर्यकुमार की बैटिंग की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, 'हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार ने जिस तरह की पारी खेली, उसकी तारीफ में शब्द भी कम पड़ जाएंगे। वह निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं और टीम भी उनसे यही उम्मीद करती है। उन्होंने जो कुछ शॉट खेले वो क्रिकेट की किसी किताब में नहीं लिखे।'
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर बोले रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'सूर्यकुमार की बैटिंग देखकर बहुत अच्छा लगा। उनका शॉट सेलेक्शन शानदार था। हम जानते हैं कि वह मैदान के चारो तरफ शॉट खेल सकते हैं।' वहीं, रोहित ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम में हो रहे बदलाव को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'हमने टीम को इस (बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन) के बारे में सूचित कर रखा है। ज्यादातर खिलाड़ी मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर कहीं भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। यही वो लचीलापन है, जिसकी हमें आवश्यकता है। हम ये चांस लेंगे।'
हांगकांग के कप्तान ने दिया ये बयान
भारत के विरुद्ध हार के बाद हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने कहा कि शुरू में मैच पकड़ में था पर हम लय बरकरार नहीं रख पाए। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से हमने गेंद से शुरुआत की, 13वें ओवर तक हमने कमाल का प्रदर्शन किया। हमारी फील्डिंग भी अच्छी थी। हालांकि, उसके बाद हम मैच पर पकड़ बरकरार नहीं रख पाए। सूर्यकुमार ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, वो देखने लायक थी। एशिया कप सभी खिलाड़ी के लिए अच्छा मौका है। मुझे अपने टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। हम चर्चा करेंगे और अपनी डेथ बॉलिंग पर एक नजर डालेंगे। हम सुधार करेंगे।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने उठाए हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को शामिल करने पर सवाल