कहते हैं कि अनुभवी लोगों के सोहबत में हर शख्स को फायदा ही होता है। अक्सर लोग अपने प्रोफेशन के अनुभवी व्यक्तियों से मिलना काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही कुछ किया महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने। तेंदुलकर सोमवार को सबसे उम्रदराज रणजी क्रिकेटरों में से एक 99 वर्षीय वसंत रायजी से मुलाकात करने मुंबई में उनके घर पहुंच गए। तेंदुलकर के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ भी थे।
मुंबई के दाहिने हाथ के बल्लेबाज रायजी ने चालीस के दशक में क्रिकेट खेला। उन्होंने नौ प्रथम श्रेणी मैचों की 14 पारियों में 23.08 के औसत से 277 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 68 रन रहा। उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाया लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिले। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 20 रन खर्र किए मगर कोई विकेट नहीं चटका सके। उनके छोटे भाई मदन भी मुंबई के क्रिकेटर थे।
रायजी के पसंदीदा क्रिकटर हैं कर्नल सीके नायडू
रायजी को भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान और पूर्व बल्लेबाज कर्नल सीके नायडु बेहद पसंद हैं। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में पंसदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछे जान पर रायजी ने सीके नायडू, एलपी जय, लाला अमरनाथ, मोहम्मद निसान और अमर सिंह का नाम लिया था। अपने खेल कैरियर के अंत में रायजी ने लिखना शुरू कर दिया था। वह प्रारंभिक भारतीय क्रिकेट पर कई किताबें लिख चुके हैं। रायजी क्रिकेट इतिहासकार भी रहे हैं। ह इस महीने की 26 तारीख को 100 बरस के हो जाएंगे ।
(PC- Twitter)