- सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों से रक्त दान करने की अपील की है
- तेंदुलकर ने बताया कि अंजान आदमी की मदद से उनके परिवार के सदस्य की जान बची थी
- सचिन तेंदुलकर ने रक्त दान के मामले में अपने निजी अनुभव साझा किए
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों से रक्त दान करने की अपील की है। तेंदुलकर ने खुलासा किया कि एक अंजान आदमी ने रक्त दान करके उनके परिवार के सदस्य की जान बचाई थी। टाइम्स नाउ की करिश्मा सिंह को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेंदुलकर ने रक्त दान का महत्व बताया और देश के लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।
तेंदुलकर ने कहा कि रक्त दान करना आसान है और जब आप ऐसा करने जाते हैं तो आपको इसकी पूरी जानकारी दी जाती है। मास्टर ब्लास्टर ने साथ ही बताया कि रक्त दान करने से उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है क्योंकि इससे किसी की मदद हो रही है।
यह पूछने पर कि रक्त दान एक ऐसा विषय है, जो आपके दिल के बहुत करीब है, तो इस पर आप क्या कहना चाहेंगे। तेंदुलकर ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां, यह ऐसी चीज है, जो लोगों के लिए जानना बहुत महत्वपूर्ण है। हमने अपने परिवार में भी ऐसा देखा है। मेरे एक रिश्तेदार की सर्जरी हुई थी और उनका काफी खून बह गया था। हम सभी चिंतित थे और नहीं पता था कि क्या होने वाला है। परिवार में एकदम गंभीर माहौल था। तभी अचानक एक अंजान व्यक्ति ने रक्त दान किया और मेरे परिवार के सदस्य की जान बच गई। इससे हमें सीख मिली।'
महान बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मैंने अपनी टीम के साथ तय किया कि हम रक्त दान दिवस पर जरूर अपना खून दान करेंगे। इससे किसी की भी मदद हो जाती है। मैंने देखा कि मेरे परिवार का सदस्य भी इसी से ठीक हुआ। मैंने कहीं पढ़ा था कि देश में खून की कमी भी है। तब हमने फैसला किया कि इस बारे में कुछ करने की जरूरत है। मैंने तो कल ही जाकर अपना रक्त दान किया। मैं देशवासियों से अपील करूंगा कि आप भी रक्त दान करें। डॉक्टर भी बोलते हैं कि रक्त दान करना अच्छा है। इससे मुझे संतुष्टि मिलती है कि मेरा खून किसी के काम आने वाला है।'
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा, 'जब आप किसी के काम आएं तो बहुत खुशी मिलती है। और रक्त दान करना मुश्किल नहीं है। जब आप ऐसा करने जाते हैं तो आपको पूरी तरह इसकी जानकारी दी जाती है। यह बिलकुल भी कठिन नहीं है। हमारे परिवार के सदस्य की जान बची तो मुझे लगा कि यह बहुत अच्छी चीज है क्योंकि और लोगों का खून भी काम आ सकता है। इसलिए रक्त दान जरूर करें।'
भारतीय टीम के जीतने की उम्मीद: तेंदुलकर
इसी दौरान सचिन तेंदुलकर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पसंदीदा टीम का खुलासा भी किया। सचिन तेंदुलकर ने स्पष्ट कर दिया कि डब्ल्यूटीसी खिताब के लिए उनकी पसंद विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम है। हालांकि, तेंदुलकर ने साथ ही कहा कि दोनों ही टीमें काफी संतुलित हैं और इसलिए फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
यह पूछने पर कि फाइनल में आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है तो महान बल्लेबाज ने इसका एकदम अनोखे अंदाज में जवाब दिया। तेंदुलकर ने कहा, 'मैं जिस रंग (नीले रंग की शर्ट) की शर्ट पहनकर बैठा हूं, उसी का दिल से समर्थक हूं। मुझे लगता है कि भारत के पास शानदार खिलाड़ी है और वह खिताब जीतने में सफल रहेगी।'