- सचिन तेंदुलकर के लिए खास है 16 मार्च
- आज ही के दिन जड़ा था 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक
- युवराज सिंह और कई अन्य दिग्गजों ने सचिन के साथ मनाया खास उपलब्धि का जश्न
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 9 साल पहले आज ही के दिन (16 मार्च 2012) मीरपुर में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सबसे यादगार पारी को अंजाम दिया था। सचिन ने उस वनडे मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक जड़ा, जो कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां शतक था। उस मैच से काफी पहले से फैंस उस शतक का इंतजार कर रहे थे और कई महीनों के इंतजार के बाद वो सपना पूरा हुआ था। मंगलवार को सचिन तेंदुलकर ने केक काटकर उस पल का जश्न मनाया।
सचिन तेंदुलकर इन दिनों रायपुर में जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं। जब खास दिन के बारे में उनके साथी खिलाड़ियों को पता चला तो केक का इंतजाम हुआ और सचिन तेंदुलकर ने केक काटकर इस खास पल का जश्न मनाया। इस दौरान भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वहां मौजूद रहे।
युवराज सिंह, प्रज्ञान ओझा, इरफान पठान जैसे कई दिग्गजों ने सचिन के इस पल का जश्न मनाया। ओझा ने सोशल मीडिया पर केक काटने का वीडियो शेयर किया। इस दौरान युवराज सहित कई खिलाड़ियों ने अपने हाथ से सचिन को केक भी खिलाया।
देखिए वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए आगाज किया था। वो उसके बाद दो दशक तक भारतीय क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते रहे और 2013 में उन्होंने क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के बाद संन्यास का ऐलान किया।