मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने असम में एक धर्मार्थ अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिये जिससे वंचित परिवारों के 2,000 से ज्यादा बच्चों को फायदा मिलेगा। ‘यूनीसेफ के सद्भावना दूत’ तेंदुलकर ने असम के करीमगंज जिले में स्थित माकुंडा अस्पताल में बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) और नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) को जरूरी उपकरण दान में दिये।
तेंदुलकर की संस्था ने मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदायों में पोषण और चिकित्सा मुहैया कराने में भी मदद की है। माकुंडा अस्पताल के बाल विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर विजय आनंद इस्माइल ने इस मदद के लिये तेंदुलकर का शुक्रिया अदा किया।
डॉक्टर आनंद ने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर संस्था की मदद के साथ एकम संस्था के सहयोग से गरीब लोगों को कम खर्चे में हमें बेहतरीन सुविधायें मुहैया कराने में मदद मिलेगी।’’