- सचिन तेंदुलकर ने याद किया 21 साल पुराना दिलचस्प वाकया
- मास्टर ब्लास्टर ने बताया कैसे उन्हें ग्लेन मैकग्रा परेशान करने का प्रयास कर रहे थे
- सचिन ने अपने ही अंदाज में मैकग्रा को दिया था करारा जवाब
नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दुनिया के तमाम गेंदबाजों की परीक्षा ली लेकिन कुछ ऐसे महान गेंदबाज भी थे जिनसे सचिन की प्रतिद्वंद्विता सबसे चर्चित और खास रही। इसमें सबसे आगे थे ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाज, स्पिनर शेन वॉर्न और महान पेसर ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath)। सचिन ने 1999 के भारत-ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट को याद करते हुए दिलचस्प किस्सा बताया है जब उनके और ग्लेन मैकग्रा के बीच पिच पर अनोखा युद्ध हुआ था।
सचिन तेंदुलकर ने बयां किया है कि 21 साल पहले एडिलेड के मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान कैसे मैक्ग्रा से बाजी जीती थी। तेंदुलकर ने बताया कि जब मैक्ग्रा बेहतरीन फॉर्म में थे तो कैसे उन्होंन धैर्य के साथ उनका सामना किया और कैसे अगले दिन उन पर दबाव बनाया।
उन्होंने मुझे परेशान करने की रणनीति बनाई
बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें सचिन कह रहे हैं, '1999 में हमारा पहला मैच एडिलेड में था.. पहले दिन का खेल खत्म होने में 40 मिनट का समय बचा था। मैक्ग्रा आए और मुझे पांच-छह ओवर फेंके। यह उनकी रणनीति थी कि सचिन को परेशान करते हैं और उन्होंने तय किया था कि 70 फीसदी गेंद विकेटकीपर के हाथों में जानी चाहिए जबकि 10 फीसदी मेरे शरीर पर। अगर वह इन गेंदों को खेलने जाते हैं तो हम सफल हो जाएंगे।'
'अब जाओ और दोबारा गेंद करो'
सचिन ने आगे कहा, 'मैं जितना संभव हो सका था गेंद छोड़ता चला गया। कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी थीं जिनपर मैं बीट हो गया। तो मैंने कहा अच्छी गेंद है, अब जाओ और दोबारा गेंद करो मैं यहीं हूं। मुझे याद है अगली सुबह मैंन उन्हें कुछ बाउंड्रीज मारीं क्योंकि वो नया दिन था और हम दोनों समान स्तर पर थे। उनके पास रणनीति थी लेकिन मैं उनकी रणनीति जानता था जो मुझे परेशान करने की थी।'
आप मेरे खेल पर नियंत्रण नहीं पा सकते
सचिन ने कहा, 'मुझे लगा शाम को मैंने सयंम दिखाया था और अगली सुबह मैं उस तरह से खेलूंगा जिस तरह से मैं खेलता हूं। मैं कैसे खेलता हूं, इसे लेकर आप मुझ पर नियंत्रण नहीं पा सकते लेकिन मैं आप पर नियंत्रण पा कर वहां गेंद करवा सकता हूं जहां मैं चाहता हूं।'
दोनों के बीच कई बार हुई कड़ी टक्कर
गौरतलब है कि सचिन और ग्लेन मैकग्रा के बीच कई दिलचस्प वाकये हुए थे। भारतीय जमीन पर भी और ऑस्ट्रेलिया में भी। ग्लेन मैकग्रा ने कई मौकों पर सचिन के सामने स्लेजिंग भी की लेकिन सचिन तेंदुलकर हमेशा अपने बल्ले से जवाब देते रहे। हालांकि कई ऐसे मौके भी रहे जहां मैकग्रा ने सचिन के विकेट हासिल करने व उन्हें परेशान करने में भी सफलता हासिल की।