लाइव टीवी

कैसीनो के विज्ञापन पर सचिन तेंदुलकर की तस्वीरों का हुआ इस्तेमाल, करेंगे कानूनी कार्रवाई  

Updated Feb 24, 2022 | 15:48 IST

कैसीनो के विज्ञापन में अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सफाई देते हुए कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • गोवा के कैसीनो के विज्ञापनों में हुआ सचिन तेंदुलकर की तस्वीरों का इस्तेमाल
  • सचिन ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा मेरी छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का गलत तरीके से हुआ इस्तेमाल
  • सचिन तेंदुलकर अपनी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई

मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक कैसीनो का प्रचार करने के लिए अपनी छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का इस्तेमाल किए जाने पर दुख जताया है और कहा है कि वह जल्द ही अपनी तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

तेंदुलकर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर एक कैसीनो के विज्ञापनों के साथ उनका कोई संबंध नहीं है, जिसमें उनकी तस्वीर लगी है। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान में कहा, 'यह मेरे संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, जिसमें एक फोटो से छेड़छाड़ की गई है और मुझे एक कैसीनो का समर्थन करते हुए दिखाया गया है।'

मैंने कभी नहीं किया जुआ, तंबाकू या शराब का समर्थन
हमेशा एक बेदाग छवि बनाए रखने वाले तेंदुलकर ने कहा, 'मैंने कभी भी व्यक्तिगत रूप से जुआ, तंबाकू या शराब का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन नहीं किया है। यह देखकर दुख होता है कि मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।'

लीगल टीम उठा रही है आवश्यक कदम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान ने सभी से सोशल मीडिया पर भ्रामक तस्वीरों के बारे में सतर्क रहने का अनुरोध किया। महान क्रिकेटर ने बयान में कहा, जबकि मेरी कानूनी टीम आवश्यक कार्रवाई कर रही है, मुझे लगा कि मेरे लिए यह जानकारी सभी के साथ साझा करना महत्वपूर्ण है।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल