- भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सैम बिलिंग्स हुए चोटिल
- बीच मैच मैदान से जाना पड़ा बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सैम बिलिंग्स पुणे में भारत-इंग्लैंड पहले वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मैच में भारतीय टीम पहली पारी में बैटिंग करने उतरी थी, तब फील्डिंग के दौरान सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए और उनको मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। चिकित्सक ने पहले मैदान पर आकर उनकी जांच की लेकिन फिर उनको ड्रेसिंग रूम में ले जाना पड़ा।
मामला मैच के 33वें ओवर से जुड़ा है। शिखर धवन ने डीप स्क्वायर बाउंड्री की ओर एक करारा शॉट खेला। जब बाउंड्री पार जाती गेंद को रोकने के लिए सैम बिलिंग्स ने डाइव लगाकर गेंद रोकने का प्रयास किया तो लगा कि उनके कंधे पर तेज झटका लगा है।
इंग्लैंड की टीम के प्रवक्ता ने कहा, "सैम बिलिंग्स के कॉलर बोन जोइंट में चोट लगी है। ये 2019 में लगी उनकी कंधे की चोट से संबंधित नहीं है। दर्द है और उनका इलाज चल रहा है। उम्मीद करते हैं कि वो बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकेंगे।"
इंग्लैंड की टीम को शार्दुल ठाकुर ने लगातार कुछ गेंदों में तीन बड़े झटके दे दिए जिसके बाद इंग्लैंड की टीम मुश्किल में पड़ गई थी। तभी सैम बिलिंग्स मैदान पर उतर गए। वो दर्द में थे लेकिन दिलेरी दिखाते हुए टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे।