- रवींद्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल
- संजय मांजरेकर ने कहा कि जडेजा के लिए आते ही जगह पक्की करना मुश्किल होगा
- मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टीम अक्षर पटेल को शामिल कर सकती है
मुंबई: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भारतीय टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा छिड़ी थी। हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की दमदार वापसी ने चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है कि वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को टीम में जगह दें।
रवींद्र जडेजा का आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने 10 मैचों में 116 रन बनाए और 5 विकेट लिए थे। फिर वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भी जडेजा नहीं खेल सके थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर-7 पर अक्षर पटेल को मौके मिले, लेकिन वो प्रभावित करने में नाकाम रहे।
इरफान पठान सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने नंबर-7 के लिए जडेजा का पक्ष लिया, लेकिन मांजरेकर का मानना है कि अक्षर पटेल को तरजीह मिल सकती है। फर्स्टपोस्ट के साथ वर्चुअल चैट में मांजरेकर ने कहा, 'दिनेश कार्तिक ने दिखाया कि नंबर-6 या 7 पर वो प्रमुख बल्लेबाज बनकर खेल सकते हैं। उन्होंने जो प्रभाव बनाया, वो शानदार है। हमने आईपीएल और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन देखा। तो जडेजा के लिए आते ही अपनी जगह बनाना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम अक्षर पटेल को तरजीह दे सकती है।'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, 'भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक निचले क्रम के लिए हो गए हैं। ऋषभ पंत भी वहां हैं तो जडेजा के लिए जगह बनाना आसान नहीं। मगर यह जानते हुए कि जडेजा किस तरह के खिलाड़ी हैं, वो निश्चित ही चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ाएंगे।' मांजरेकर ने ऋषभ पंत के फॉर्म पर भी अपने विचार व्यक्त किए। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 सीरीज में पांच पारियों में 58 रन बनाए। मांजरेकर का मानना है कि पंत का काम अभी प्रगति पर है और उन्हें समय की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का पूर्व इंटरनेशनल अंपायर अब लाहौर में बेच रहा कपड़े
संजय मांजरेकर ने कहा, 'हमने सभी के प्रदर्शन को देखा और ऋषभ पंत पर दबाव करने का प्रदर्शन है। मेरा मानना है कि धैर्य रखना होगा क्योंकि ऋषभ पंत अलग हैं। उन्होंने टेस्ट स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। वो शानदार खिलाड़ी हैं। मगर सफेद गेंद क्रिकेट में वो अभी भी इस प्रक्रिया में हैं कि बताना चाह रहे हैं कि किस तरह के खिलाड़ी हैं।'