- ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022
- ऑस्ट्रेलिया से क्यों अपने घर में हारा पाकिस्तान?
- पाकिस्तानी कोच सकलैन मुश्ताक ने पिचों को लेकर दिया अजीब बयान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में अपने कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर जीत दर्ज की, और इसी के साथ ही मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज गंवाने का गम अभी भी पाकिस्तानी खेमे में है। वही, उनके कोच सकलेन मुश्ताक ने तो टेस्ट सीरीज में हार का अजीबोगरीब बहाना भी बना डाला।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ तो की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि मेजबान टीम स्पिनरों के हिसाब से पिच नहीं बना सकी जिससे उन्हें टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मुश्ताक ने पत्रकारों से कहा, "टेस्ट में स्पिन थी लेकिन ऐसी नहीं जैसी आपको भारत या श्रीलंका में देखने को मिलती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले आठ-10 वर्षों में उनके स्पिन को खेलने में सुधार हुआ है क्योंकि जब मैं खेल रहा था तो वे स्पिन को इतनी अच्छी तरह नहीं खेल पाते थे और उन्हें स्पिन के साथ खेलने या इसके खिलाफ खेलने का अंतर पता नहीं चलता था।"
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में जीत को लेकर सकलैन मुश्ताक ने पिचों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन टेस्ट सीरीज में उनको पिचें पसंद नहीं आईं। जबकि ये साफ था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी सालों बाद पाकिस्तानी जमीन पर कोई सीरीज खेलने आए थे, उसके बावजूद उन्होंने टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बनाया।