- शाहीन अफरीदी घुटने की चोट से नहीं उबर पाए हैं
- श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान हुए थे चोटिल
- डॉक्टरों की टीम ने उन्हें 4 से 6 सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है
कराची: यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तानी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें डॉक्टरों ने 4 से 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। इस अवधि में एशिया कप( 27 अगस्त से 11 सितंबर) का आयोजन होना है। शाहीन का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। वो पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी की रीढ़ है उनके द्वारा दी गई शुरुआत का फायदा टीम को मिलता है। ऐसे में उनकी कमी निश्चित तौर पर टीम को खलेगी।
श्रीलंका दौरे पर चोटिल हुए थे शाहीन अफरीदी
घुटने की चोट से उबर रहे शाहीन शाह अफरीदी को पीसीबी की मेडिकल टीम ने 4 से 6 सप्ताह और आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में एशिया कप के अलावा शाहीन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। शाहीन को श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए दाहिने घुटने में चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2022 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
पीसीबी जल्द करेगी शाहीन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
पीसीबी की सलाहकार समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञ ने शाहीन के हालिया स्कैन की रिपोर्ट को देखने के बाद और आराम करने की सलाह दी है। इस वजह से वो दो बड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं। शाहीन ने अपना रीहैब पूरा कर लिया है ऐसे में वो टीम के साथ रहेंगे। लेकिन पीसीबी उनके बदले शामिल किए खिलाड़ी के नाम का ऐलान जल्दी ही करेगा।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर शाहीन को लेकर ये कदम उठाया गया है। उनके विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज में वापसी करने की संभावना है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।