- भारत-पाकिस्तान की टी20 विश्व कप 2021 में भिड़ंत हुई थी
- पाकिस्तान ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया था
- भारत को पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान से हार मिली
भारत को टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के विरुद्ध 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह आईसीसी विश्व कप (वनडे, टी20) में दोनों टीमों के बीच 13वां मुकाबला था। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन हार के सिलसिले को तोड़ने में जिस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई, वो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी थे। अफरीदी ने दुबई के मैदान पर खेले गए टी20 विश्व कप मैच में 31 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे और मैन ऑफ द प्लेयर चुन गए थे। शाहीन ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (0), केएल राहुल (3) और विराट कोहली (57) को अपना शिकार बनाया था।
'विकेट हासिल करें और हीरो बनें'
अफरीदी ने भले ही भारत के सामने शानार गेंदबाजी की हो, लेकिन मैच से पहले उनकी हालत खस्ता थी। शाहीन से जुड़ा यह बड़ा राज पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने खोला है। शाहिद ने कहा कि शाहीन ने भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्हें कि 'वीडियो कॉल किया था। शाहिद ने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा, 'भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले शाहीन ने मुझे वीडियो कॉल किया था और कहा कि मैं थोड़ा दबाव महसूस कर रहा हूं। हमने लगभग 11-12 मिनट बात की। मैंने उनसे कहा कि खुदा ने आपको परफॉर्म करने का मौका दिया है। आप विकेट हासिल करें और हीरो बनें। खुदा की इनायत हुई और शाहीन ने ठीक वैसा ही किया।'
यह भी पढ़ें: 'बाबर आजम से बेहतर कप्तान है ये खिलाड़ी', पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी का चौंकाने वाला दावा
'मुकाबले से पहले नींद नहीं आती थी'
इसके अलावा अफरीदी ने अपने खेल के दिनों को भी याद किया, जब पाकिस्तान और भारत के दरम्यान मैच होते थे। उन्होंने कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हमें पूरी रात नींद नहीं आती थी। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने अपने करियर में 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। शाहिद ने कहा, 'मेरी बात करें तो हम रात भर सो भी नहीं पाते थे। हम मैच का इंतजार करते थे। कुछ खिलाड़ी अपने ही जोन में चले जाते लेकिन मैं गेम का बेसब्री से इंतजार करता था। मुझे सोचता रहता था कि हम भारत के खिलाफ कब खेलेंगे? दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर बहुत जुनून रहता है। अगर किसी को क्रिकेट पसंद भी नहीं होता है तो वो भी टेलीविजन के सामने बैठ जाता हैं।'