लाइव टीवी

कुलदीप ने सुनाया शेन वॉर्न से पहली मुलाकात का किस्सा, कहा-दस मिनट तक नहीं खुली थी जुबान

Updated Aug 13, 2020 | 16:00 IST

KuldeeP yadav's first Meeting with Shane Warne: टीम इंडिया के मौजूदा दौर के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने महान स्पिनर शेन वॉर्न के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शेन वॉर्न कुलदीप यादव और अनिल कुंबले( साभार BCCI)
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न को आदर्श मानते हैं टीम इंडिया के युवा स्पिनर कुलदीप यादव
  • कोच अनिल कुंबले ने पुणे में कराई थी कुलदीप की शेन वॉर्न से मुलाकात
  • कुलदीप ने बताया है कि अब उनके वॉर्न के साथ कैसे हैं संबंध

मुंबई: भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न, उनके लिए हमेशा आदर्श रहे हैं। कुलदीप ने कहा कि वार्न ने उन्हें कई तरह से मदद की है। कुलदीप ने 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और तब तत्कालीन भारतीय मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें वॉर्न से मिलवाया था।

कुलदीप ने टीवी प्रस्तुतकर्ता मेडोना टिक्जिरा की इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बातचीत में कहा, मैं पुणे में एक टेस्ट मैच के दौरान शेन वॉर्न से मिला था। जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तो अनिल कुंबले हमारे कोच थे और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं शेन वॉर्न से मिलना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, आखिरकार जब मैं वॉर्न से मिला तो मैं 10 मिनट तक कुछ बोल नहीं पाया। वह अनिल भाई से बात कर रहे थे और उन्हें कुछ बता रहे थे। मैं केवल उन दोनों को सुन रहा था। आखिरकार मैंने बात करना शुरू किया और हमने काफी बात की। मैंने उन्हें अपना प्लान बताया कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो कैसा महसूस करता हूं। मैंने उन्हें बताया कि किस तरह से मैं विकेट के दोनों ओर से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।

लेफ्ट आर्म भारतीय स्पिनर ने कहा आगे कहा कि उस मुलाकात के बाद से उन्होंने एक दूसरे से काफी बातें करना शुरू कर दिया और अपने विचार साझा किए। कुलदीप ने कहा, उसके बाद से मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं। वह हमेशा मुझे एक कोच की तरह गाइड करते हैं। वह मेरे दोस्त की तरह बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है। मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है कि अगर मुझे किसी सुझाव की जरूरत होगी, तो वह वहां होंगे। मैं उनसे फोन और मैसेज पर भी काफी बातें करता हूं।

चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, जब मैं युवा था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उनसे मिलूंगा और उनके साथ क्रिकेट तथा गेंदबाजी के बारे में चर्चा करूंगा। इसलिए यह मेरे लिए एक बहुत बड़ी चीज थी।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल