लाइव टीवी

'शेन वॉर्न अजीबोगरीब डाइट पर रहते थे', दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के मैनेजर ने खोले कई राज

James Erskine on Shane Warne
Updated Mar 07, 2022 | 15:16 IST

James Erskine on Shane Warne: दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न के मैनेजर ने कई राज खोले हैं। मैनेजर ने कहा कि थाईलैंड जाने से पहले वॉर्न ने छाती में दर्द की शिकायत की थी।

Loading ...
James Erskine on Shane WarneJames Erskine on Shane Warne
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
शेन वॉर्न
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न का 4 मार्च को निधन हो गया
  • वह थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे
  • वॉर्न अपने दोस्तों के साथ विला में ठहरे थे

सिडनी: शेन वॉर्न के मैनेजर जेम्स एर्सकिने ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया का यह महान स्पिनर छुट्टियों पर जाने से पहले दो सप्ताह सिर्फ तरल आहार ले रहा था, जिससे छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत भी की थी। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर वॉर्न का थाईलैंड में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। एर्सकिने ने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा , 'वह अजीबोगरीब डाइट पर रहता था। हाल ही में इस तरह की डाइट में वह 14 दिन सिर्फ तरल पदार्थ ले रहा था। ऐसा वह तीन चार बार कर चुका है।'

उन्होंने कहा, 'इसमें वह काले और हरे जूस ही ले रहा था या फिर सफेद बन और मस्का या बीच में लसानिया भरा हुआ बन।' उन्होंने कहा , 'पूरी जिंदगी वह सिगरेट पीता रहा। मुझे लगता है कि दिल का दौरा ही पड़ा होगा।' थाई पुलिस ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद वॉर्न की मौत में किसी तरह की साजिश का संकेत नहीं मिला है लेकिन पोस्टमार्टम कराया गया। मौत से चंद रोज पहले ही वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीर डालकर कहा था कि वह वजन कम करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा था , 'आपरेशन दुबला होना शुरू हो गया है और लक्ष्य जुलाई तक दुबला पतला होने का है।'

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न का राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार, उनके नाम पर होगा एमसीजी का एक स्टैंड

वॉर्न के परिवार ने भी थाई पुलिस को बताया कि उन्हें दिल से जुड़ी परेशानियां और दमा था। वॉर्न के एक दोस्त ने बताया कि उनका आखिरी भोजन ऑस्ट्रेलिया का मशहूर वेजेमाइट (फूड स्प्रेड) लगा टोस्ट था। ‘द स्पोर्टिंग न्यूज’ के सीईओ टॉम हाल ने पोर्टल पर लिखा, 'मैने कई बार शेन के साथ शानदार खाना खाया है लेकिन वहां थाई खाना खाने की बजाय हमने ऑस्ट्रेलिया का मशहूर खाना वेजेमाइट लगा टोस्ट खाया। वह पक्का ऑस्ट्रेलियाई था। खाने के बाद वह अपने बच्चों को फोन करने बेडरूम में चला गया था।'

यह भी पढ़ें: इन दो एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते थे शेन वॉर्न, करने वाले थे बॉलीवुड फिल्म में काम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल