- भारत बनाम जिंबाब्वे वनडे सीरीज
- उप कप्तान शिखर धवन मीडिया से मुखातिब हुए
- अपनी कप्तानी जाने को लेकर भी दिया बयान
भारत के जिंबाब्वे दौरे पर होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से ठीक पहले बीसीसीआई ने कप्तान बदलने का फैसला लिया। शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर केएल राहुल को टीम की कमान सौंप दी गई, जबकि कप्तान के रूप में धवन का अनुभव व उनके आंकड़े राहुल से काफी बेहतर हैं। हालांकि इसके बावजूद शिखर धवन के हौसले बुलंद हैं और उप कप्तान की भूमिका निभाते हुए वो युवाओं की मदद के लिए तैयार हैं।
शिखर धवन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है। मैं पहली बार यहां 2014 (2013) में आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे। अगर वे (युवा) किसी भी सुझाव के लिए मेरे पास आते हैं, तो मैं (हमेशा) उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं।’’
राहुल की वापसी पर दिया बयान
यह 36 साल का दिग्गज बल्लेबाज इस बात से काफी खुश हैं कि कप्तान राहुल को एशिया कप से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत अच्छी खबर है कि केएल (राहुल) वापस आ गया है और टीम की अगुवाई भी करेगा। वह इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है। एशिया कप शुरू होने से पहले यह उसके लिए एक अच्छी तैयारी होगी। मुझे यकीन है कि उसे इस दौरे से काफी फायदा होगा।’’
ये भी पढ़ेंः भारत-जिंबाब्वे वनडे सीरीज से पहले जानिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर के आंकड़े
चोटिल वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने पर धवन की राय
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गये। इंग्लैंड में रॉयल लंदन वन डे कप में उनका कंधा चोटिल हो गया। चेन्नई के इस 22 साल के खिलाड़ी ने फरवरी 2021 में पिछली बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। धवन ने कहा, ‘‘ये दुखद है कि वाशिंगटन बाहर हो गया। वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। लेकिन यह करियर का हिस्सा है। चोटें लगती रहेंगी। उम्मीद है, वह जल्द ठीक हो जाएंगे। एक स्पिनर के रूप में उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम में कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा के रूप में विकल्प है।’’