- शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 42 गेंदों में 41 रन बनाए थे
- कृष श्रीकांत ने कहा कि केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ टी20 में ओपनिंग करना चाहिए
- श्रीकांत ने रिषभ पंत का समर्थन करते हुए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कराने की बात कही
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली टी20 में धीमी पारी खेलने के बाद कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। धवन ने भारत के लिए पहले टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 गेंदों में 41 रन बनाए थे। यह मुकाबला बांग्लादेश ने सात विकेट से जीता। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना है और इससे पहले धवन को टीम से बाहर निकालने की बात हो रही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष श्रीकांत ने कहा है कि टी20 क्रिकेट में शिखर धवन को बाहर करके केएल राहुल को ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ भेजना चाहिए। बता दें कि भारत-बांग्लादेश मौजूदा टी20 सीरीज में विराट कोहली आराम कर रहे हैं जबकि शिवम दुबे को डेब्यू का मौका मिला। दुबे भारतीय टी20 टीम में अकेले युवा खिलाड़ी नहीं हैं। वॉशिंगटन सुंदर भी गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका का आनंद उठा रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हैं।
टीम इंडिया में खूब प्रयोग हो रहे हैं, जहां टीम प्रबंधन कोशिश कर रहा है कि ऐसे खिलाड़ियों का पूल तैयार करे, जो अगले साल टी20 विश्व कप में खेल सके। श्रीकांत का मानना है कि एक हार से खिलाड़ियों के चयन पर असर नहीं पड़ना चाहिए। श्रीकांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में कहा, 'मेरे विचार में दिल्ली की हार से जोरदार झटका नहीं लगना चाहिए। टी20 विश्व कप को ध्यान रखते हुए इन प्रयोगों की जरूरत है और अगर आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बनानी है मैच के खराब नतीजों को भी स्वीकार करना होगा।'
श्रीकांत का यह भी मानना है कि टीम संयोजन में फेरबदल करना मजबूत टीम बनाने के इरादे से बेहतर है। ओपनिंग की चिंता को देखते हुए श्रीकांत ने कहा कि राहुल को ओपनिंग पर मौका मिलना चाहिए और धवन को बाहर बैठाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन को आज नहीं तो कल स्थायी टीम संयोजन बनाना होगा। वर्कलोड प्रबंधन भी जरूरी है। भारत को पावरप्ले में रनगति बढ़ाने की जरुरत है। रोहित शर्मा तो बेहतरीन पारियां खेलते हैं, लेकिन शिखर धवन सफल नहीं हो रहे हैं, जिससे टीम को नुकसान पहुंच रहा है। मुझे धवन की सोच सही नहीं लग रही। वह अपना नेचुरल गेम नहीं खेल रहे हं, जो टीम को नुकसान पहुंचा रहा है। मैं इस प्रारूप में धवन को बाहर करके राहुल को ओपनिंग पर भेजना सही समझूंगा। रोहित के साथ आक्रामक बल्लेबाज होगा तो टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिला सकते हैं।'
श्रीकांत ने रिषभ पंत के बारे में भी अपने विचार रखें। उनका मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने आप को साबित करने के लिए ज्यादा मौके मिलने चाहिए। श्रीकांत ने कहा, 'मैं रिषभ पंत को नंबर-4 पर खेलते देखना पसंद करूंगा। सामना करके तो देखिए। टी20 में शीर्ष चार या तो मैच बनाते हैं या फिर बिगाड़ते हैं। एक बार हमारे बल्लेबाज क्रीज पर जम जाए और उन्हें अपनी भूमिका के बारे में पता हो मुझे विश्वास है कि भारत विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगा।'