- अख्तर ने कहा कि वसीम अकरम ने शानदार प्रदर्शन से कई बार पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला
- अख्तर ने कहा कि वसीम अकरम ने शुरुआती करियर में उनका बहुत साथ दिया
- वसीम अकरम ने टेस्ट में 414 जबकि वनडे में 502 विकेट लिए
कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि अगर कभी उन्हें वसीम अकरम से मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव मिलता, तो वह उनकी जान ले लेते। क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के हवाले से कहा, 'मैं 1990 के समय के कुछ मैच देख रहा था और मैं यह देखकर हैरान था कि कैसे वसीम अकरम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को नामुमकिन स्थितियों से बाहर निकाला। मैं यह स्पष्ट होकर कहता हूं कि अगर वसीम अकरम मुझे मैच फिक्सिंग के लिए कहते तो मैं उनकी जान ले लेता। मगर उन्होंने कभी मुझे इस तरह कुछ नहीं कहा।'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने वसीम अकरम का शुक्रियाअदा किया कि क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अख्तर का काफी समर्थन किया। 44 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'मैंने वसीम भाई के साथ सात से आठ साल क्रिकेट खेली। मैं कई जगह यह बात कह सकता हूं कि उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने की जिम्मेदारी ली और निचलेक्रम के बल्लेबाजों को मेरे लिए छोड़ दिया। वह मुझे अपने हिसाब से गेंदबाजी करने की इजाजत देते थे जबकि उन्होंने मुझसे कई ज्यादा विकेट चटकाए हैं।'
शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने क्रमश: 178, 247 और 19 विकेट चटकाए। वहीं वसीम अकरम ने 104 टेस्ट और 356 वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और क्रमश: 414 व 502 विकेट झटके।
क्रिकेट पर अख्तर की भविष्यवाणी
अख्तर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले एक साल तक दुनिया में कही भी क्रिकेट खेला जाएगा। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं नहीं जानता कि कोरोना वायरस कितना लंबा चलेगा। जब तक यह पता नहीं चल जाता कि कितने लोग इससे ग्रस्त हैं, कोई किसी भी तरह का क्रिकेट कहीं नहीं खेल सकता। कोरोना वायरस के कारण मुझे अगले एक साल तक क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आता। मैं देख रहा हूं कि वायरस हमें एक साल तक परेशान करेगा। यह संकट की घड़ी है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम इससे मजबूती से बाहर निकले।'