भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर होती हैं तो माहौल किसी जंग जैसा बन जाता है। दोनों देशों के फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज तक, सभी अपनी-अपनी टीम का समर्थन करना शुरू कर देते हैं। कम ही मौके ऐसे आए हैं जब भारतीय टीम ने अच्छा खेला हो और पाकिस्तान की तरफ से तारीफ भरे संदेश आए हों। अब ऐसा नहीं है, आए दिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करते हैं और भारतीय टीम की तारीफें करते हैं। अब उनका ताजा वीडियो आया है जिसमें वो ऐसा अकेले नहीं कर रहे हैं बल्कि दो अन्य पूर्व दिग्गज भी उनके साथ हैं। ये यू-ट्यूब का जमाना है जनाब और ये भी जानते हैं कि भारत की तारीफ किए बिना इनके पेज का कोई भला नहीं होने वाला।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। विराट कोहली की अगुवाई में देश हो या विदेश, भारतीय टीम किसी से सीरीज हारने के मूड में नहीं है। दुनिया के तमाम दिग्गजों ने बयानों में कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिनी जा सकती है। लेकिन ऐसे मौकों पर पाकिस्तान की तरफ से कम ही सकारात्मक बयान आते हैं। ताजा वीडियो में शोएब अख्तर के साथ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान और उनके एक अन्य मित्र भी हैं जिनकी बातें सुनकर कोई भी भारतीय हैरत में पड़ जाएगा।
ऐसे हुई शुरुआत
वीडियो में पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात शुरू होने जा रही थी, तभी शोएब बीच में आ गए और अपने मित्र से कहते हैं कि क्या ये अब तक भी सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम है? फिर उनका ये मित्र कहता है, 'पिछले 16-17 महीनों में जो टीम 27 टेस्ट मैच जीती है, एक हारी है और एक मैच ड्रॉ रहा है, उसके बारे में आप क्या कहेंगे। जिनका मयंक अग्रवाल आकर तीन 50 और तीन सौ करे जिसमें से दो डबल सेंचुरी हों और 12 पारियों में 858 रन हों। वो भी जब उनका डेब्यू ऑस्ट्रेलिया में हुआ है। ऐसे में आप इंडिया को नंबर.1 टीम नहीं कहेंगे तो ये बेइमानी होगी।'
फिर यूनिस खान बोले
इसके बाद पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान शुरू हुए, उन्होंने कहा, 'पहले कहते थे कि इंडिया घर के शेर हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका में पिछली टेस्ट सीरीज जो खेले हैं, खासतौर पर सेंचुरियन की पिच पर विराट कोहली ने जो दम दिखाया था। आलम ये था कि साउथ अफ्रीका चाह रही थी कि ये मैच खत्म हो जाए। मेरे हिसाब से वो इस टीम की शुरुआत थी, और आप आज देख लें कि इंडिया कहां खड़ा है और ये हम सबके सामने है। ये टीम जहां भी जाएगी शानदार प्रदर्शन करेगी।'
सबसे बड़े आलोचक राशिद लतीफ का बयान
कभी टीम इंडिया और उसके खिलाड़ियों की जमकर आलोचना करने वाले और कुछ पूर्व दिग्गजों को अपशब्द तक कह चुके राशिद लतीफ भी यहां तारीफों के पुल बांधते नजर आए। राशिद ने कहा, 'हमने दस बार बात की है कि कैसे गांगुली ने इस टीम को खड़ा किया, फिर धोनी उनको आगे लेकर गया लेकिन जो तड़का लगाया है, वो विराट कोहली ने लगाया है। ये सिर्फ इंडिया में नहीं जीतते, सिर्फ विदेश में नहीं जीतते, स्पिनर हों या तेज गेंदबाज कोई फर्क नहीं पड़ता। बांग्लादेश के खिलाफ भी शमी और इशांत जैसे तेज गेंदबाज चमके। पहले इनकी टीम व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भरोसा करती थी लेकिन अब वे मैच के नतीजे को लेकर खेलती है।'
इसके अलावा शोएब अख्तर ने विराट कोहली की तारीफों के पुल भी बांधे और फिर तीनों दिग्गजों ने जमकर विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की। यूनिस खान ने ये भी कहा कि 'दादा' सौरव गांगुली के आने से भी टीम इंडिया को काफी मदद मिलने वाली है।
उन्होंने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर सहित कई तमाम पूर्व दिग्गजों ने टीम या कोच को लेकर चल रहे विवादों को समाप्त किया और उसका सकारात्मक असर टीम पर भी दिखने लगा है।