- स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में मैच विजयी पारी खेली
- शोएब अख्तर ने स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए अनोखा तरीका बताया
- अख्तर ने साथ ही कहा कि स्मिथ बहुत शानदार बल्लेबाज हैं
कैनबरा: स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को एक बार फिर बेहतरीन पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 80 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर सात विकेट की विशाल जीत दिलाई। 30 साल के स्मिथ की टी20 प्रारूप में प्रतिभा पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए थे, लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके स्मिथ ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों के पास आईडिया नहीं मिला कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट कैसे करें।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि वह कैसे स्टीव स्मिथ को रोकने की योजना बनाते। अख्तर ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि स्मिथ ऐसा कैसे कर लेते हैं। उनके पास कोई तकनीक या स्टाइल नहीं है, लेकिन वह बहादुर हैं। इसलिए वह काफी प्रभावशाली हैं। वह गेंद की लाइन में जाकर खेलते हैं और मोहम्मद आमिर को बड़े ध्यान में खेला।'
अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि स्मिथ ऐसा कैसे खेलते हैं। अगर वह मेरे समय में खेल रहा होता, तो कम से कम तीन या चार बार गेंद उसके चेहरे पर मारता। मैं उसे चोट पहुंचाने की कोशिश जरूर करता। मगर उसे चोट पहुंचाना मुश्किल है क्योंकि वह बेहद शानदार खेल रहा है। वह बहुत शानदार बल्लेबाज हैं। उन्हें ढेरो शुभकामनाएं। स्मिथ ने वापसी करने के बाद ढेरो रन बनाए हैं। कुछ लोग कहते हैं कि वह टी20 का अच्छा खिलाड़ी नहीं है, लेकिन उसने सभी को गलत साबित किया।'
अख्तर ने पाकिस्तान के प्रदर्शन की आलोचना की और कहा कि मेहमान टीम जीत की हकदार नहीं थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा। बता दें कि स्मिथ की दमदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को यहां पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की।
सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। स्मिथ की नाबाद 80 रन की पारी से आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये थे।