- सोएब अख्तर की घुटने की सर्जरी हुई है
- उन्होंने अपनी सर्जरी पर अपडेट दिया है
- अख्तर ने इमोशनल वीडियो शेयर किया
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हाल ही में घुटनों की सर्जरी हुई है। वह लंबे समय से घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं और कई सर्जरी कराने के बावजूद परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। शोएब ने अब छठी मर्तबा घुटनों की सर्जरी कराई है, जिसके बाद उनका एक इमोशनल वीडियो सामने आया है। उन्होंने फैंस से दुआओं की गुजारिश की है। पूर्व गेंदबाज का कहना है कि वह फिलहाल बहुत तकलीफ में हैं।
अख्तर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उनहोंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अल्हम्दोलिल्लाह, सर्जरी अच्छी रही। ठीक होने में कुछ समय लगेगा।' वहीं, अख्तर ने वीडियो में कहा, 'सर्जरी रूम से बाहर आ गया हूं। पांच-छह घंटे तक दोनों घुटनों की सर्जरी चली। तकलीफ में हूं लेकिन आपकी दुआएं चाहिए। उम्मीद करता हूं कि यह मेरी आखिरी सर्जरी हो। रिटायरमेंट के 11 साल बाद भी सख्त तकलीफ हूं।'
अख्तर ने आगे कहा, 'मैं चार से पांच साल और क्रिकेट खेल सकता था। लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं ऐसा करता है तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाता। यही कारण है कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, पाकिस्तान के लिए खेलना बेशकीमती रहा। तेज गेंदबाजी की वजह से ऐसा होता है। आपको हड्डियां गंवाना पड़ती हैं। लेकिन कोई बात नहीं। अगर मुझे पाकिस्तान के लिए फिर से करना पड़ा तो मैं करूंगा'
गौरतलब है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे अख्तर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 1997 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया, जिसके बाद उन्होंने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले। उन्होंने अपने करियर में कुल 444 इंटरनेशल विकेट चटकाए।