- शुभमन गिल चोट के कारण आगामी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं
- सबा करीम ने कहा कि शुभमन की चोट का जानकर वह हैरान रह गए
- भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से शुरू होगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम ने हाल ही में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले शुभमन गिल अपनी चोट छुपाने में कामयाब हो गए, जिसे जानकर वह हैरान रह गए। करीम ने कहा कि भारतीय टीम में इतने ट्रेनर और फिजियो होने के बावजूद कोई गिल की चोट का पता नहीं कर सका, जो उन्हें करीब दो महीने तक एक्शन से दूर रख सकता है।
खेलनीती पोडकास्ट में बातचीत करते हुए सबा करीम ने शुभमन गिल की चोट पर कहा, 'मैं यह देखकर हैरान हूं कि शुभमन गिल ने अपनी चोट छुपाई। वह लंबे समय से भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। फिजिया और अन्य मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों की फिटनेस का ध्यान रखते हैं। यह बहुत हैरानीभरी बात लगी कि ऐसा कैसे हो गया और पहले इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली।'
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर निखिल चोपड़ा ने उदाहरण दिया कि पिछले साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को नहीं लेकर गई थी क्योंकि वह चोटिल थे। चोपड़ा का मनना है कि नियम सभी के लिए एकजैसे होने चाहिए और शुभमन गिल को वापस घर भेज देना चाहिए। चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए मानक तय कर सकते हैं तो फिर यह अन्य खिलाड़ियों पर भी लागू होता है।'
'मयंक अग्रवाल के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ'
सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने मयंक अग्रवाल के साथ अच्छा नहीं किया। सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय मयंक को ऑस्ट्रेलिया में खराब पारी के बाद बाहर कर दिया गया और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया।
हालांकि, अब जब शुभमन गिल चोटिल हैं, तो करीम का मानना है कि रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ओपनर के लिए पहला मौका मयंक अग्रवाल को देना चाहिए। सबा करीम ने कहा, 'मयंक अग्रवाल को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। उन्हें 2-3 खराब पारियों के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया।'
निखिल चोपड़ा ने भी सबा करीम की बात से सहमति जताई और कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किसी को भेजने की जरूरत नहीं है। चोपड़ा ने कहा, 'जो खिलाड़ी टीम में हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए। मयंक का घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन था। यह गलत होगा कि आप भारत से खिलाड़ी बुलाओ जबकि आपके पास पहले से ही एक बल्लेबाज मौजूद है। यह गलत उदाहरण पेश करेगा।'