- सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के जुड़ने के संकेत दिए
- सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनाने में अहम भूमिका निभाई
- सौरव गांगुली ने कहा कि तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट से जुड़ना पड़ेगा
मुंबई: कल्पना कीजिए कि सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकरऔर राहुल द्रविड़ एक ही लक्ष्य के लिए साथ में काम करेंगे? यह किसी सपने की तरह होगा, सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसा लगता है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी जल्द ही अपनी पूर्व टीम साथियों के साथ जुड़ेंगे। एक पत्रकार के विशेष शो में गांगुली ने संकेत दिए कि किसी समय पर तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट से जुड़ना पड़ेगा।
सौरव गांगुली ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर निश्चित ही थोड़े अलग हैं। वह इन सब में शामिल नहीं होना चाहते हैं। मुझे भरोसा है कि सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट में किसी तरह शामिल होने से अच्छी खबर और कोई नहीं होगी। किस तरह उन्हें शामिल करना है, यह देखना पड़ेगा क्योंकि काफी हितों के टकराव का मामला रहता है। सही या गलत, कुछ भी हो आपको हितों के टकराव शब्द से गुजरना पड़ता है, जो कि मुझे थोड़ा अवास्तिवक लगता है। तो आपको सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को शामिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका खोजना होगा। और किसी समय सचिन तेंदुलकर को भी भारतीय क्रिकेट में शामिल होने का रास्ता तलाशना होगा।'
बहरहाल, भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जहां विराट कोहली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। 26 दिसंबर से भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी। 19 जनवरी 2022 से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट विराट कोहली और सौरव गांगुली विवाद से जूझ रहा है।
गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से निजी तौर पर बात की थी और टी20 प्रारूप की कप्तानी नहीं छोड़ने की गुजारिश की थी। इस पर कोहली ने दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले से बोर्ड को अवगत कराया था तो इसे अच्छी तरह स्वीकार किया गया था और बोर्ड ने उनसे कभी टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया। इस तरह कोहली और गांगुली के बीच विवाद की स्थिति पनप गई। फिर गांगुली ने कहा कि वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और बीसीसीआई इस मामले से निपटेगा।