- सौरव गांगुली ने स्टार बल्लेबाज के बारे में की भविष्यवाणी
- गांगुली ने कहा कि एशिया कप में यह बल्लेबाज फॉर्म में लौटेगा
- भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यूएई में आगामी एशिया कप में विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की भविष्यवाणी की है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में रन बनाने में सफल नहीं हुए हैं। कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था।
इसके बाद से वो शतक नहीं जमा सके और उन पर दबाव बढ़ता गया। कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। उन्हें हाल ही में वेस्टइंडज और जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया। कोहली अब एशिया कप 2022 में क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली ने कहा कि बड़ा खिलाड़ी होने के कारण सिर्फ समय की बात है कि कोहली अपनी लय हासिल करेंगे।
गांगुली के हवाले से इंडिया टुडे ने कहा, 'विराट कोहली को अभ्यास करने दीजिए। उसे मैच खेलने दीजिए। वो बड़ा खिलाड़ी है और काफी रन बना चुका है। मुझे उम्मीद है कि वो वापसी करेगा। वो शतक बनाने की क्षमता भी रखता है और मेरा मानना है कि वो एशिया कप में अपनी लय हासिल करेगा।'
विराट कोहली ने एशिया कप में 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं और उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी इसी टूर्नामेंट में बनाया था। इस साल एशिया कप टी20 प्रारूप के हिसाब से खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम 28 अगस्त को अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
बहरहाल, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया कि आईसीसी के अगले अध्यक्ष के लिए वो दावेदार बनेंगे। उन्होंने कहा, 'देखिए यह सब अफवाह है। यह सही नहीं है। यह इतनी जल्दी नहीं हो सकता। यह सब बीसीसीआई और सरकार के हाथों में हैं।'