- क्विंटन डी कॉक ने कुछ सप्ताहों के लिए मेंटल हेल्थ ब्रेक लेने का फैसला किया
- पाकिस्तान दौरे पर क्विंटन डी कॉक के कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी
- क्विंटन डी कॉक को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से पूरी मदद मिलेगी
जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक 'मेंटल हेल्थ' ब्रेक लेंगे और मेडिकल सलाह के कारण आगामी घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करेंगे। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स संघ (साका) के प्रमुख कार्यकारी एंड्रयू ब्रीटके ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि डी कॉक कुछ सप्ताह के लिए खेल से ब्रेक लेंगे। ब्रीटके ने कहा, 'साका और क्रिकेट साउथ अफ्रीका लगातार इस प्रक्रिया के दौरान डी कॉक का समर्थन करेंगे।'
2020 में दक्षिण अफ्रीका के साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने डी कॉक पिछले सप्ताह पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करके लौटे। यहां उन्हें लगातार दो टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी और बतौर बल्लेबाज भी वह संघर्ष करते हुए नजर आए। डी कॉक को कप्तानी के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के नियमित सीमित ओवर कप्तान डी कॉक ने मौजूदा सीजन में टेस्ट टीम की कप्तानी करने पर सहमति दर्ज कराई थी।
डी कॉक ने पिछले महीने कहा था कि बायो-सिक्योर बबल में रहने में काफी परेशानी है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स के लिए वास्तिवकता बनी। घर में श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज जीत में कप्तानी करने वाले डी कॉक ने बबल में रहने पर सवाल खड़े किए थे, जिसे उन्होंने बैचेन करार दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का दौरा करना मिश्रित अनुभव था क्योंकि बायो-सिक्योर माहौल में रहना काफी निराशाजनक था।
डु प्लेसिस के नहीं खेलने का कारण पता नहीं चला
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने हाल ही में कहा था कि देश के सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को टी20 टूर्नामेंट और चार दिवसीय स्पर्धा के शेष मैचों में खेलना होगा। मगर बाद में सामने आया कि डी कॉक और फाफ डु प्लेसिस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। देश की छह फ्रेंचाइजी ने स्क्वाड की घोषणा की। डु प्लेसिस की गैरमौजूदगी का कारण अब तक पता नहीं चला है। सभी टी20 मैच डरबन में 19 से 29 फरवरी के बीच खेले जाएंगे और खिलाड़ी बायो-सिक्योर माहौल में रहेंगे।
देश के टी20 खिलाड़ियों को पाकिस्तान से लौटने के बाद एक सप्ताह का आराम मिला, राष्ट्रीय टी20 स्क्वाड को सीधे बबल में जाना पड़ा। स्मिथ ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि खिलाड़ी बबल में समय बिता रहे हैं तो उसक प्रबंध करें। मेंटल हेल्थ और खिलाड़ियों का भला हो। मगर हमें जरूरत है कि राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलें। हमें पुरुष खेल में काफी प्रगति चाहिए और इसके लिए खिलाड़ियों को आगे आना होगा।'