- श्रीलंका के 396 रन के जवाब में द अफ्रीका ने दूसरे दिन बनाए 317 रन
- शतक से चूके सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर
- चोटिल गेंदबाजों ने बढ़ाई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की मुश्किलें, कमजोर हुआ गेंदबाजी आक्रमण
सेंचुरियन: श्रीलंका के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (95) और ऐडन मार्कराम (68) के बीच 141 रन की साझेदारी से रविवार को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्सपार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 317 रन बना लिये। मेजबान दक्षिण अफ्रीका पहली पारी के आधार पर अभी भी 79 रन पीछे है। दिन का खेल खत्न होने पर फॉफ डुप्लेसी 55 और तेम्बा बावुमा 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ओपनर डीन एल्गर ने 130 गेंद में 16 चौके से 95 रन बनाये लेकिन शतक से महज पांच रन से चूक गये। रासी वॉन डर दुसेन 15 और कप्तान क्विंटन डि कॉक 18 रन बनाकर आउट हुए। मार्कराम ने 94 गेंद की पारी के दौरान 14 चौके जमाये लेकिन विश्व फर्नांडो ने उनकी पारी समाप्त की। फर्नांडो के अलावा दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा और लाहिरू कुमारा को एक एक विकेट मिला।
डेब्युटेंट सिंपाला ने झटके 4 विकेट
इससे पहले श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल के 85 रन, दसुन शनाका के नाबाद 66 और धनंजय डि सिल्वा के 79 रन की मदद से पहली पारी में 396 रन बनाये जो उसका दक्षिण अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी है। रविवार को शनाका ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर टेस्ट में पहला अर्धशतक जमाया जिसमें पांच छक्के जड़े थे, इससे श्रीलंका ने अपने रात के छह विकेट पर 340 रन के स्कोर में 56 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुथो सिपमाला (76 रन देकर चार विकेट) ने श्रीलंका के सभी तीनों पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई श्रीलंका की मुश्किलें
श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण हालांकि स्पिनर धनजंय डि सिल्वा और तेज गेंदबाज कासुन रजीता के बिना काफी कमजोर हो गया। ये दोनों चोटिल हो गये हैं। डि सिल्वा ने शनिवार को श्रीलंका को पहली पारी में शानदार स्कोर बनाने में मदद करते हुए 79 रन की पारी खेली थी लेकिन बायीं जांघ में चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गये। वह दो हफ्ते तक नहीं खेल पायेंगे और श्रीलंका टीम ने कहा कि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है। वहीं रजीता रविवार को सुबह गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसा लग रहा है कि उन्हें ग्रोइन की चोट है।