- दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का डोपिंग मामला
- जुबैर हमजा डोपिंग टेस्ट में फेल हुए
- अस्थाई रूप से उनके ऊपर लगा प्रतिबंध
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर जुबैर हमजा (Zubayr Hamza) को लेकिन दो दिन पहले खबर आई थी कि वो डोपिंग मामले में दोषी पाए गए हैं। अब उनके डोप टेस्ट का नतीजा भी सामने आ गया है, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुबैर हमजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का फैसला सुना दिया है।
जुबैर हमजा का डोप टेस्ट टूर्नामेंट से इतर 17 जनवरी को किया गया था, जिसके नतीजों में वो दोषी पाए गए। उन्हें प्रतिबंधित दवा फुरोसेमाइड के सेवन का दोषी पाया गया है।
इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी ताजा बयान में कहा गया है कि, ‘‘आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज जुबैर हमजा को डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। उन्हें 17 जनवरी 2022 को हुई जांच में फुरोसेमाइड के सेवन का दोषी पाया गया। अनुशासनात्मक कार्रवाई पूरी होने तक वह निलंबित रहेंगी।’’
आईसीसी ने कहा है कि जुबैर हमजा के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस मामले में आगे कोई बयान नहीं दिया जायेगा। गौरतलब है कि आईसीसी डोपिंग को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी सख्त हो गया है। किसी भी टूर्नामेंट के बीच में खिलाड़ियों के सैंपल लेकर टेस्ट कराने में पिछले कुछ समय में कई खिलाड़ियों पर गाज भी गिरी है।