- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल नहीं मचा पाए हैं एनरिक नॉर्खिया
- हासिल करना चाहते हैं अपनी पुरानी लय, आईपीएल में पिछले दो सीजन में की है शानदार गेंदबाजी
राजकोट: दक्षिण अफ्रीका( South Africa Cricket team) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया(Anrich Nortje) चोट से वापसी के बाद ‘पुरानी धार’ को फिर से हासिल करने के लिए के लिए पूरा जोर लगा रहे है। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद चोट के कारण छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद नॉर्खिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सत्र में वापसी की, लेकिन उनकी गेंदबाजी वैसा पैनापन नहीं दिखा जिसके लिए वह जाने जाते है।
नॉर्खिया आईपीएल 2022 में नहीं कर पाए कमाल
आईपीएल के पिछले सत्र से पहले कगिसो रबाडा और नॉर्खिया की जोड़ी को इस लीग की सबसे खतरनाक जोड़ी में से एक माना जा रहा था। नॉर्खिया की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण दिल्ली की टीम ने अनुभवी रबाडा की जगह उन्हें टीम में बरकरार रखने का फैसला किया लेकिन वापसी के बाद उनके खेल का वह स्तर नहीं था जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
चोट से उबरकर नहीं हासिल कर पाए हैं पुरानी लय
नॉर्खिया ने गुरुवार को कहा, 'मैं अभी तक उस (चोट से पहले के) स्तर तक नहीं पहुंच पाया हूं। मैं इसमें सुधार पर अब भी काम कर रहा हूं और एक दो चीजों की कमी को दूर करने की कोशिश कर रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं अपना आकलन पिछले साल के आईपीएल और टी20 विश्व कप के खेल के स्तर से कर रहा हूं और उस स्तर पर पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं।'
नेट्स पर जमकर बहाया पसीना
भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले नॉर्खिया सटीकता हासिल करने के लिए यहां नेट पर कड़ा अभ्यास करते दिखे। उनके साथ ड्वेन प्रिटोरियस और स्पिनर तबरेज शम्सी भी मेहनत कर रहे हैं। नॉर्खिया से जब पूछा गया कि उनकी गेंदबाजी में कमी क्यों रह रही तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'अगर मुझे पता होता तो मैंने अब तक सुधार कर लिया होता। यह छोटे बदलाव के बारे में है। मैं चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करता हूं। मैं अभी किसी चीज पर काम कर रहा हूं और देखते है कि परिणाम कैसा होता है।'
चोट ने सिखाए कई पाठ
इस 28 साल के गेंदबाज ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैंने पूरी तरह से लय गंवा दी है। यह छोटे-छोटे सुधारों के बारे में हैं और मैं इसे सही कर फिर से उस स्तर को हासिल करना चाहूंगा, जहां पहले था।' उन्होंने कहा कि चोटिल होने से उन्हें कई चीजें सीखने को मिली। उन्होंने कहा, 'यह काफी मुश्किल है क्योंकि चोट से वापसी के बाद आप सीमित चीजें कर सकते है। आप लगाता आठ या नौ ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकते है। यह चुनौतीपूर्ण समय है और इससे भविष्य में चोट से निपटने में मदद मिलेगा।
उमरान के साथ नहीं है किसी तरह की होड़
नॉर्खिया लगातार 150 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी के लिए जाने जाते है और उनसे जब भारत के नये तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तेज गेंदबाजी किसी होड़ में नहीं है। उन्होंने कहा, 'मलिक अच्छे और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने मैदान में इसे दिखाया है। मैं इस मामले में किसी होड़ में नहीं हूं, अगर मैं तेज गेंदबाजी करता हूं तो यह अच्छा है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी मैच जीतना है।'
नेट्स पर लौट आए हैं डिकॉक
पांच मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच में चोटिल हुए क्विंटन डिकॉक की वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बारे में आज रात या कल सुबह तक पता चलेगा।'