- कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में ही टीम मैदान में उतरेगी
- रीटेन किए गए तीनों खिलाड़ी होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
- हैदराबाद की बॉलिंग है काफी मजबूत
SRH Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग इस बार 10 टीमों के साथ शुरू होगा। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई टीमों का स्वरूप बदल गया है। लेकिन कुछ टीमों ने अपना कोर कायम रखा है। आज हम जानते हैं कि शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।
बता दें कि हैदराबाद ने केन विलियमसन को अपना कप्तान बनाया है। उम्मीद है कि इस सत्र में भी वहीं कप्तान बने रहेंगे। हैदराबाद की बॉलिंग काफी मजबूत है। टीम में भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी और मार्को जेनसन जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।
वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। स्कॉवाड की बात करें तो हैदराबाद के पास टी नटराजन, फजलहक फारुखी, विष्णु विनोद, आर समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
ये हो सकती है प्लेइंग 11
हैदराबाद की टीम अपने कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में मैदान में उतर सकती है। जिन तीन खिलाड़ियों को हैदराबाद ने रिटेन किया था वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं । इनमें विलियमसन के अलावा अब्दुल समद और अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। इनके अलावा प्लेइंग 11 में जिन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है उनमें बल्लेबाजों में राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, प्रियम गर्ग को जगह मिल सकती है। ये खिलाड़ी कप्तान के साथ मिलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे।
खिलाड़ियों की खासियत
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो राशिद खान के अलावा वाशिंगटन सुंदर और अब्दुल समद यह जिम्मेदारी संभालेंगे। गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार इसकी अगुवाई करेंगे। उनके साथ मार्को जेनसन, टी नटराजन और श्रेयस गोपाल नजर आ सकते हैं। कुछ इस तरह नजर आ सकती है हैदराबाद की प्लेइंग 11। संभावित टीम- केन विलियमसन (कप्तान), एडेन मारक्रम राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, प्रियम गर्ग, निकोलस पूरन, राशिद खान, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, उमरान मलिक।