लाइव टीवी

श्रीलंका क्रिकेट ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार को ऐसे मदद करने का फैसला किया

Updated Mar 23, 2020 | 21:41 IST

Covid-19 in Sri Lanka, SLC to donate: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी सरकार की मदद करने का फैसला किया है। बोर्ड ने सोमवार को ऐलान किया कि वो ऐसा किस तरह करने वाले हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Sri Lanka cricket to donate 2.5 crores to government
मुख्य बातें
  • श्रीलंका क्रिकेट ने कोरोना वायरस को हराने के लिए कमर कसी
  • बोर्ड ने श्रीलंकाई सरकार को धन राशि देने का फैसला किया
  • श्रीलंका में अब तक कोविड-19 के 90 मामले

कोलंबो: श्रीलंका में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के तकरीबन 90 मामले सामने आ चुके हैं और धीरे-धीरे ये वायरस वहां भी पैर पसार रहा है। ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए श्रीलंका की सरकार तमाम प्रयासों में जुटी है। सरकार के इन्हीं प्रयासों को और बल देने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।

दुनिया भर में स्वास्थ्य संकट पैदा करने वाले कोविड-19 को रोकने के सरकारी प्रयासों के लिये सोमवार को ढाई करोड़ श्रीलंकाई रुपये का योगदान करने का फैसला किया।
एसएलसी ने कहा कि यह धनराशि जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी। एसएलसी ने अपने बयान में कहा, ‘वर्तमान स्वास्थ्य समस्या की गंभीरता को समझते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने इसके साथ इस संकट से निबटने के लिये सरकार को पूरी मदद देने के लिये कई अन्य कदम भी उठाये हैं।’

एसएलसी पहले ही आगामी नोटिस तक अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर चुका है। उसने अपने सभी खिलाड़ियों को सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने और घर में रहने के लिये कहा है।

इधर भारत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया, उसके अलावा सभी घरेलू टूर्नामेंट भी रद्द या स्थगित कर दिए गए। बीसीसीआई ने मुंबई स्थित अपने मुख्यालय पर भी ताला डालते हुए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कह दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल