- श्रीलंका के जीवन मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
- जीवन मेंडिस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये संन्यास की घोषणा की
- श्रीलंका के लिए जीवन मेंडिस ने 58 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
कोलंबो: श्रीलंका के प्रमुख क्रिकेटर जीवन मेंडिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। श्रीलंकाई क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इसकी जानकारी दी। मेंडिस ने कहा कि उन्होंने एक दशक तक श्रीलंकाई क्रिकेट के साथ अतुल्नीय यात्रा का अनुभव किया। 38 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मूल्यवान अध्याय सीखे और इस यात्रा का वो हमेशा आनंद उठाएंगे। मेंडिस ने अपने कोच और टीम के साथियों को धन्यवाद दिया।
जीवन मेंडिस ने ट्वीट किया, 'श्रीलंका क्रिकेट के साथ अतुल्नीय यात्रा रही। मैं 2010 से इसका बनकर सम्मानित रहा। बहुत सारे मूल्यवान पाठ सीखे और खूबसूरत यादें हैं, जो हमेशा याद रहेंगी। मैं अपने सभी कोच और टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं श्रीलंका क्रिकेट का आभारी रहूंगा।'
जीवन मेंडिस का एक दशक से ज्यादा समय का अंतरराष्ट्रीय करियर रहा। मेंडिस ने 58 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान वनडे में 636 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 208 रन बनाए। वहीं दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने वनडे में 28 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट लिए। मेंडिस ने 28 जून 2019 को श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
मेंडिस ने इस वनडे मैच में 46 गेंदों में 18 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी थी, जो मेंडिस के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच रहा।