नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित कर दिया है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था। वहीं, बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए कोरोना के चलते भारत और दक्षिण अफ्रीका खेली जा रही वनडे सीरीज भी रद्द कर दी। पिछले तीन दशक में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज बीच में ही रद्द करनी पड़ी। इससे पहले 2014 में वेस्टइंडीज की टीम अपने बोर्ड के साथ भुगतान विवाद के कारण सीरीज के बीच से स्वदेश लौट गई थी।
बीसीसीआई ने अपने फैसले पर क्या कहा
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन को 15 अप्रैल तक स्थागित करने का फैसला किया है। यह फैसला कोरोना वायरस के कारण फैली स्थिति की वजह से लिया गया है।' वहीं, बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'आईपीएल को स्थगित कर दिया गया और इस समय यही समझदारी है कि इस सीरीज को भी रद्द कर दिया जाए। देश गंभीर महामारी का सामना कर रहा है।' बोर्ड अधिकारी ने खुलासा किया, 'भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में भाग लेने की इच्छुक नहीं थी। खिलाड़ी लगता है कि दहशत में हैं और जल्द से जल्द स्वदेश लौटना चाहते हैं।'
बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, 'क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बाद में भारत दौरे पर आएगी। बीसीसीआई-सीएसए नए कार्यक्रम पर मिलकर काम करेगा।' पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई के आईपीएल स्थगित और वनडे सीरीज रद्द करने कदम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सही फैसला लिया गया है। बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में इससे 5000 के करीब लोगों की मौत हो गई है।
'कोई भी संक्रमित हो सकता है'
इंडिया टुडे के मुताबिक गावस्कर ने कहा, 'बिलकुल सही फैसला और यह कदम उठाने के लिए बीसीसीआई को बधाई। जनता और राष्ट्र का स्वास्थ्य बेहद अहम है।' उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस फैल रहा है और इसलिए फैसलना लेना बहुत आवश्यक था। हजारों लोग मैच देखने के लिए आते हैं। होटल के लॉबी और हवाई अड्डों में बहुत सारे लोग हैं। काफी सारे लोग यात्रा कर रहे हैं। कोई भी संक्रमित हो सकता है और उससे यह दूसरे में जा सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह बीसीसीआई द्वारा लिया गया सबसे समझदारी वाला फैसला है।'
'कोई खाली स्टेडियम पसंद नहीं करता'
अगर आईपीएल 15 अप्रैल से शुरू होता है तो इसको दर्शकों के बिना के खाली स्टेडियम में कराए जाने की उम्मीद है। हालांकि, गावस्कर खाली स्टेडियम में खेलने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसा कर सकते थे लेकिन कोई भी खिलाड़ी, कोई भी कलाकार खाली स्टेडियम के सामने खेलना पसंद नहीं करता है। इसलिए स्पष्ट रूप से खिलाड़ी के लिए भीड़ होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट होने का कोई मतलब नहीं है। यह बिल्कुल अंतिम विकल्प होना चाहिए। मुझे लगता है कि इस समय जब हम पढ़ रहे हैं कि यह वायरस कैसे फैल रहा है तो यह सबसे सही कदम है जो बीसीसीआई ने लिया है।'