- भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज
- सूर्यकुमार यादव ने अपने बॉलिंग हुनर को लेकर दिया बड़ा बयान
- क्या टीम इंडिया को मिलेगा एक और ऑलराउंडर?
जब से हार्दिक पांड्या चोटिल चोटिल होकर टीम से बाहर हुए, उसके बाद लौटने पर भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की, जिसके चलते ऑलराउंडर की भूमिका से हटने के कारण टीम में उनकी महत्वता भी खत्म हो गई। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार एक ऐसे ऑलराउंडर की खोज में जुटी है जो निरंतर रूप में टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योगदान दे सके। इस जगह को भरने के लिए कई खिलाड़ी हाल में अपना दम दिखाते नजर आए हैं। अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी अपना दावा ठोका है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह गेंदबाजी से भी योगदान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां (मैं गेंद से योगदान दे सकता हूं), जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं गेंदबाजी करूंगा और मैं नेट पर नियमित रूप से गेंदबाजी करता हूं जब भी उन्हें (टीम प्रबंधन) लगता है वे मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं, मैं हमेशा उपलब्ध हूं।’’
रोहित शर्मा ने जमाया छक्का, तो ऐसे ताकते रह गए वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड, देखिए वीडियो
वहीं अपनी बल्लेबाजी को लेकरर सूर्यकुमार ने कहा कि उन्हें तुलना करना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सूर्यकुमार यादव ही रहने दीजिए... बड़ी मुश्किल से मैंने भारत के लिए पांच-सात मैच खेले हैं लेकिन हां मैं प्रयास कर रहा हूं, जिस भी क्रम पर मुझे बल्लेबाजी का मौका मिलता है, मेरा लक्ष्य किसी भी स्थिति में टीम को जीत दिलाना होगा।’’
आने वाले दिनों में अगर सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा कुछ ओवर फेंकने का मौका देते हैं, तो क्या वो हार्दिक पांड्या या रविंद्र जडेजा जैसा प्रभाव छोड़ने में सफल रहेंगे। ये समय ही बताएगा।