यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर होने वाले युवा भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन इस समय सातवें आसमान पर हैं। आखिर हों भी क्यों ना, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रचा है। ऐसे में जाहिर है कि घर वापसी में जश्न और स्वागत का इंतजाम हर खिलाड़ी के लिए किया गया है..लेकिन नटराजन को जिला अधिकारियों ने आइसोलेशन में जाने को कहा है। हालांकि इसके बावजूद फैंस ने स्वदेश वापसी पर उनका जोरदार स्वागत किया है।
कुछ खबरों के मुताबिक सेलम के जिला अधिकारियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन के परिवार वालों को सूचित कर दिया था कि इस क्रिकेटर को किसी भी जश्न या समारोह में हिस्सा लेने से पहले खुद को कुछ दिन के लिए पृथकवास (Isolation) में जाना होगा। कोविड-19 के नियम व दिशानिर्देशों के तहत नटराजन को ऐसा करना होगा क्योंकि वो विदेश दौरे से लौटे हैं।
दरअसल, नटराजन के परिजन व दोस्तों ने ऑस्ट्रेलिया से उनकी घर वापसी के लिए कुछ तैयारियां कर रखी थीं। उन्होंने एक भव्य मंच लगाने के साथ-साथ बैनर भी लगवाए थे। वे नटराजन का जोर-शोर से स्वागत करना चाहते थे।
हालांकि नटराजन जब सेलम पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके स्वागत का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इसे देखकर बेहद खुश हैं। ये है वो वीडियो..
कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया में नटराजन का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंतिम समय पर चुने गए नटराजन ने इस दौरे पर एक वनडे खेला जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। इसके बाद वो तीन टी20 मैचों में भी खेले जहां उन्होंने 6 विकेट लेकर सबका दिल जीता। जबकि टेस्ट सीरीज में उनको अंतिम व निर्णायक मुकाबले में खिलाया गया। उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में 3 विकेट झटके और अपने टेस्ट करियर का आगाज ऐतिहासिक जीत के साथ किया।