लाइव टीवी

AUS vs BAN, T20 WC: बांग्लादेश के खिलाफ जीत की पर लौटना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया, जानिए इस मैच से जुड़ी अहम बातें

Updated Nov 04, 2021 | 09:00 IST

Australia vs Bangladesh Match Preview: बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की नजर जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का अंत करने पर होगी। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में मिली थी चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ मात
  • बांग्लादेश की टीम सुपर-12 में अबतक नहीं खोल पाई है खाता, ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला है उसका आखिरी मैच
  • सेमीफाइनल की दौड़ बने रहने के लिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत है जरूरी

दुबई: पिछले मैच में इंग्लैंड से करारी शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाजी में सुधार करके बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले टी20 विश्व कप मैच में दमदार वापसी करके सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल है लेकिन बांग्लादेश पहले चार मैचों में हार से इस दौड़ से बाहर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया अभी तीन मैचों में चार अंक लेकर ग्रुप एक में इंग्लैंड (आठ अंक) और दक्षिण अफ्रीका (छह अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों ने चार-चार मैच खेल लिये हैं।

आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले मजबूत नजर आ रही थी लेकिन इस मैच में उसकी कमजोरियां खुलकर सामने आ गयी। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाये लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। फिंच और डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया को तेजतर्रार शुरुआत देनी होगी। 

मैक्सवेल नहीं दिखा पाए हैं आईपीएल वाला फॉर्म
मिचेल मार्श की जगह बायें हाथ के स्पिनर एस्टन एगर का चयन करने पर सवाल उठे थे और देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन इस पर कायम रहता है या टीम में बदलाव करता है। ग्लेन मैक्सवेल भी टूर्नामेंट में अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) वाली फॉर्म नहीं दिखा पाये हैं। ऑस्ट्रेलिया मध्यक्रम में उनके प्रदर्शन पर काफी निर्भर है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड को अंतिम ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाने की जरूरत है।

कंगारू गेंदबाजी करना चाहेंगे दमदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी पैट कमिन्स, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की पिछले मैच में जोस बटलर के सामने एक नहीं चली थी। बांग्लादेश के खिलाफ ये तीनों वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षाकृत कमजोर टीम को इस साल बांग्लादेश से टी20 श्रृंखला गंवानी पड़ी थी और वह उसका बदला चुकता करने के लिये भी बेताब होगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जानते हैं कि अब परिस्थितियां भिन्न हैं और उनकी टीम बेहद मजबूत है।

जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि इस साल के शुरू में मिली जीत यहां पर खास मायने नहीं रखेगी। उसे अगर वही प्रदर्शन दोहराना है तो एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। उसके बल्लेबाजों ने हालांकि अब तक उसे निराश किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उसकी टीम केवल 84 रन पर आउट हो गयी थी।

शाकिब अल हसन के चोटिल होने के कारण बाहर होने से टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है। महमूदुल्लाह की अगुवाई वाली टीम को यदि जीत से अपने अभियान का अंत करना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिन्स, एशटन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जांपा, मिचेल स्वेपसन।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, मोहम्मद नईम, नूरुल हसन, शमीम हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शरफुल इस्लाम, महेदी हसन, नासुम अहमद।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल