- टी20 विश्व कप 2021 सेमीफाइनल मैच
- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम टकराएंगी
- पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी
T20 World Cup 2021 Semi-Finals Teams, ENG vs NZ and PAK vs AUS Match Date and Time: टी20 विश्व कप 2021 अब समापन की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को लीग चरण खत्म होने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर-12 राउंड में पांच में से चार मैच जीतने के बाद अंतिम चार में जगह बनाई है। साल 2020 में चैंपियन रही इंग्लिश टीम की निगाह अब तीसरी बार फाइनल में पहुंचने पर होगी। न्यूजीलैंड पहली मर्तबा खिताबी मुकाबले में एंट्री करने की फिराक में होगा। इंग्लैंड ग्रुप-1 जबकि न्यूजीलैंड ग्रुप-2 का हिस्सा था ।
वहीं, टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। ग्रुप-2 का हिस्सा रही पाकिस्तानी टीम ने लीग चरण के पांचों मैच में विजयी हासिल की और ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध उसके हौसले बुलंद होंगे। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और अब टीम दूसरी बार फाइनल में कदम रखने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर, ग्रुप-1 में रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर-12 राउंड में पांच मैच में से चार में जीत का स्वाद चखा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक बार भी फाइनल तक का सफर तय नहीं किया है। ऐसे में कंगारू टीम सेमीफाइनल की चुनौती को पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
जानिए, कैसे देखें इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण
कब खेला जाएगा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला? (When England vs New Zealand Semi-Final match to be played?)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइल मैच 10 नवंबर (बुधवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल? (Where England vs New Zealand Semi-Final Match to be played?)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मैच? (England vs New Zealand Semi-Final match timing)
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले का प्रसारण किस चैनल पर होगा? (Which channel will telecast England vs New Zealand in India?)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर होगा।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (live streaming of the England vs New Zealand Semi-Final match?)
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के बीच आसेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, मिचेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।
जानें. कहां देखें पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच लाइव
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला कब खेला जाएगा? (When Pakistan vs Australia T20 World Cup 2021 Match will be played?)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मैच का 11 नवंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा।
किस मैदान पर खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मैच? (Where Pakistan vs Australia T20 World Cup 2021 Match to be played?)
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
किस समय पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप मैच शुरू होगा? (what time will Pakistan vs Australia T20 World Cup begin?)
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस सात बजे होगा।
कौनसे चैनल पर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast Pakistan vs Australia T20 World 2021 Match in India?)
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? ? (How to watch the live streaming of the Pakistan vs Australia T20 World 2021 Match?)
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, फखर जमां, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, शोएब मलिक और सरफराज अहमद।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पैट कमिन्स, एशटन आगर, जोश हेजलवुड, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जांपा, मिचेल स्वेपसन।