- उमेश यादव की पत्नी तान्या पहली बार बने हैं माता पिता
- उमेश यादव के चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद आई है ये खबर
- स्वेदश वापस लौट चुके हैं उमेश, भारत लौटकर एनसीए में होगा रीहैब
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह शुक्रवार को बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उमेश यादव के स्वदेश लौटने का रास्ता साफ हो गया लेकिन इसी बीच नागपुर से उनके लिए खुशखबरी आई। ऐसे में उनके चोटिल होकर स्वदेश लौटने का गम खुशी में बदल गया।
उमेश यादव की पत्नी ने साल 2021 के पहले दिन बेटी को जन्म दिया। उमेश के पिता बनने की खबर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी। बीसीसीआई ने ट्वीट करके कहा, उमेश यादव को बेटी के जन्म पर शुभकामनाएं। हम उनके जल्द चोट से उबरने और जल्दी से मैदान पर वापस लौटने की आशा करते हैं।
उमेश यादव और तान्या की पहली संतान हैं। उमेश यादव ने सोशल मीडिया पिता बनने की खुशी फैंस से शेयर की और इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह बेटी है..। तस्वीर में उनकी बेटी बहुत ही क्यूट दिख रही है।