- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
- चौथा टी20 मुकाबला राजकोट में खेला गया
- पंत के नेतृत्व में भारत को मिली बड़ी जीत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए थे, जिसकी वजह से मेजबान टीम की काफी आलोचना हुई। लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबर कर ली। भारत ने शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 में मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी और इतिहास रच डाला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
बता दें कि भारत ने राजकोट में 82 रन से मैच अपने नाम किया, जो उसकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सबसे छोटे फॉर्मेट में 48 (विशाखापट्टनम, 2022) और 37 (डरबन, 2007) रन से धूल चटाई थी। भारत ने चौथे टी20 में दिनेश कार्तिक (55) के अर्धशतक के दम पर 169/6 का स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 16.5 ओवर में 87 रन पर समेट दिया। भारत के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर
T20I में द. अफ्रीका के पांच सबसे कम स्कोर
- 87 - बनाम भारत, राजकोट, 2022
- 89 - बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहान्सबर्ग, 2020
- 96 - बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2020
- 98 - बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2018
- 100 - बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2013
19 जून को खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और निर्णायक टी20 मैच रविवार (19 जून) को खेला जाएगा। दोनों टीमों की भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। चौथा टी20 जीतने के बाद कप्तान पंत ने कहा, 'देखते हैं बेंगलुरु में क्या होता है, हम अपनी ओर से शतप्रतिशत देने की और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे।' गौरतलब है कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बार भी सीरीज नहीं जीत सकी है।
यह भी पढ़ें: पहली बार लगातार तीन मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जड़ा 'स्पेशल चौका'