लाइव टीवी

खुलासाः मैच फिक्सिंग जांच के दायरे में तीन श्रीलंकाई क्रिकेटर

Updated Jun 03, 2020 | 20:45 IST

श्रीलंका क्रिकेट को लेकर ताजा खबर है कि उनके तीन खिलाड़ी आईसीसी की मैच फिक्सिंग जांच के दायरे में हैं। श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने खुद इसका खुलास किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
Sri Lanka cricket team (File)
मुख्य बातें
  • श्रीलंका के खेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा
  • तीन श्रीलंकाई क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग के आरोप
  • आईसीसी की जांच के दायरे में तीन खिलाड़ी

कोलंबो: श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने बुधवार को कहा कि उनके देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जांच कर रही है। अलाहापेरुमा ने यह नहीं बताया कि वे पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खेद है कि खेल में अनुशासन और चरित्र गिर गया है।’’

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हालांकि कहा कि कोई भी वर्तमान खिलाड़ी आईसीसी जांच में शामिल नहीं है। एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘एसएलसी का मानना है कि माननीय मंत्री ने जिसका जिक्र किया वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है। इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।’’

ड्रग्स के आरोप में मदुशंका पर भी बयान

तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका पर लगे ड्रग रखने के आरोपों के बारे में अलाहापेरुमा ने कहा, ‘‘यह दुखद है और देश ने उससे काफी उम्मीदें लगायी थी।’’ मदुशंका को श्रीलंका पुलिस ने पिछले सप्ताह हेरोइन रखने के आरोप में हिरासत में लिया था। एसएलसी ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल