मुंबई: अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर राज करने वाले नजफगढ़ के नवाब वीरेंद सहवाग ने रविवार को मुंबई खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह के दौरान सातवां मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर देते हुए सहवाग ने कहा कि टाइगर पटौदी की एक सलाह की वजह से उनका टेस्ट करियर पूरी तरह बदल गया।
सहवाग को सीमित ओवरों की क्रिकेट में पहले से ही धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी के बेखौफ अंदाज में इतिहास में जगह दिला दी। दिले र अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक जड़ने का अनोखा कारनामा कर दिखाया जबकि उनसे पहले कोई और भारतीय एक बार भी टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक नहीं बना सका था। धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत ही सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में तकरीबन 50 के औसत से रन बनाए जिसमें 23 शतक भी शामिल थे।
सहवाग ने पटौदी मेमोरियल लेक्चर देते हुए कहा, मैं पटौदी मेमोरियल लेक्चर देने के इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहता था क्योंकि मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध भी थे। मैंने उनकी बैटिंग के वीडियो देखे थे लेकिन उनसे कभी बात नहीं की थी। मैं आमतौर पर किसी की सलाह नहीं लेता था। लेकिन टाइगर पटौदी सर ने मुझे एक सलाह दी थी और उसके बाद मेरा टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अंदाज बदल गया। मैं उस सलाह के लिए उनका हमेशा आभारी रहूंगा।'
सहवाग ने आगे कहा, 'मेरी आखिरी बार उनसे चर्चा दिल्ली के क्रिकेट के बारे में हुई थी। उस वक्त अरुण जेटली जी ने हमें दिल्ली के क्रिकेट के ढांचे में सुधार की चर्चा करने के लिए हमें अपने घर बुलाया था।'
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में सहवाग ने कहा कि वो हमेशा बॉस रहेंगे। उन्होंने कहा, सौरव गांगुली बॉस हैं। जब मुझे ओपनिंग करने का मौका मिला तब वो टीम इंडिया के बॉस थे और बीसीसीआई के बॉस हैं।'
सहवाग ने भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को आगामी विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने आशा जताई की विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप में विजयी ट्रॉफी उठाने में सफल होगी।
सहवाग ने कहा, मैं आशा करता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला टी-20 विश्व कप विराट कोहली उठाएंगे। लेकिन अपने जेहन में टेस्ट क्रिकेट का भी ध्यान रखिए। उसके स्वास्थ्य के लिए आपकी शुभकामनाओं की आवश्यक्ता है।'