- टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा दिया
- पेन ने होबार्ट में प्रेस कांफ्रेंस करके अपने इस्तीफे की घोषणा की
- मार्च 2018 में टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान नियुक्त हुए थे
नई दिल्ली: एक सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने के मामले की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जांच के बीच ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को कप्तानी छोड़ दी। कुछ सप्ताह बाद ही ऑस्ट्रेलिया को चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से एशेज सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट तस्मानिया की एक महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि पेन ने उन्हें अपने जननांगो की तस्वीर के साथ अश्लील मैसेज भेजे। पेन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
पेन ने अपने बयान में कहा, 'आज मैं ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की टेस्ट टीम के कप्तानी से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं। यह बहुत मुश्किल फैसला है, लेकिन मेरे, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है। करीब चार साल पहले मैं तब अपी साथी के साथ संदेश भेजने में शामिल था। उस समय, एक्सचेंज पूरी तरह से सीए इंटीग्रिटी यूनिट जांच का विषय था, जिसमें मैंने पूरी तरह से भाग लिया और खुले तौर पर भाग लिया।'
उन्होंने आगे कहा, 'वो जांच और उसी समय क्रिकेट तस्मानिया एचआर जांच ने पाया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिंता का उल्लंघन नहीं हुआ है। हालांकि मैं बरी हो गया था, मुझे उस समय इस घटना पर गहरा खेद था, और आज भी करता हूँ। मैंने उस समय अपनी पत्नी और परिवार से बात की और उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। हमें लगा कि यह घटना हमारे पीछे है और मुझे पूरा ध्यान टीम पर लगाना है, जो कि मैं तीन से चार साल पहले से कर रहा हूं।'
पेन ने कहा, 'हालांकि, मुझे हाल ही में पता चला कि निजी मैसेज सार्वजनिक हो जाते हैं। 2017 में मेरे एक्शन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान या विस्तारित समुदाय के स्तर से मेल नहीं खाते हैं। मैंने अपनी पत्नी, परिवार और अन्य लोगों को दुख और दर्द दिया है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। अगर इस हरकत से हमारे खेल की इज्जत को नुकसान पहुंचा हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा मानना है कि यह कप्तानी छोड़ने का सही फैसला है। इतनी बड़ी एशेज सीरीज से पहले मैं नहीं चाहता कि टीम में किसी प्रकार का खलल पड़े।'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में बताया गया कि पेन ने कहा है कि वह तत्काल प्रभाव से कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। इस मामले पर बात करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन रिचर्ड फ्रूडेनस्टीन ने कहा, 'टिम को महसूस हुआ कि परिवार और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की बेहतरी के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला लेना चाहिए। बोर्ड ने टिम का इस्तीफा स्वीकार किया और अब राष्ट्रीय चयन पैनल के साथ एक प्रक्रिया के जरिये नए कप्तान की नियुक्ति करेगी।'