- रिपोर्ट है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर पर पांचवें दिन नस्लीय टिप्पणी हुई
- एक फैन ने ट्विटर द्वारा आईसीसी को जानकारी दी जब टीवी पर उसने अभद्रता होते देखी
- सुरक्षा अधिकारियों में दोषियों को खोजकर स्टेडियम से बाहर निकाल दिया
साउथैम्प्टन: अधिकारियों द्वारा किए गए सख्त उपायों के बावजूद नस्लवाद क्रिकेट में एक सक्रिय समस्या बनी हुई है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए स्टेडियम में फैंस की वापसी हुई और साथ ही नस्लीय अभद्रता को बढ़ावा देने वाले लोग भी आ गए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवें दिन रिपोर्ट के मुताबिक दो फैंस ने रॉस टेलर के खिलाफ अभद्रता की और तुरंत उन्हें स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आईसीसी को ट्विटर के जरिये शिकायत मिली थी, जो टीवी पर मैच देख रहा था। डॉमिनिक डा साउजा ने ट्वीट किया, 'आईसीसी मीडिया, कोई मैदान पर दर्शकों के बर्ताव पर निगाह रख रहा है? यह देशभक्त न्यूजीलैंड टीम पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। पूरे दिन में काफी कुछ अनुपयुक्त चीजें देखने को मिली। रॉस टेलर पर नस्लीय टिप्पणी कसना इसमें शामिल है।'
सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत उन लोगों का पता किया, जिन्होंने अभद्र व्यवहार किया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन दो दोषियों को मैदान से बाहर कर दिया। आईसीसी की जीएम क्लेयर फर्लोंग ने इसकी जानकारी डॉमिनिक को देकर पुष्टि की। फर्लोंग ने ट्वीट किया, 'बस आपको बताना चाहती हूं। दो लोग पकड़े गए और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया है। धन्यवाद आपने समय निकालकर अजररोडकिंबर से सपंर्क किया। मैं और हम सभी इस तरह के बर्ताव के खिलाफ हैं।'
आईसीसी प्रवक्ता ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी नस्लीय अभद्रता करेगा, उसे स्टेडियम के बाहर कर दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, 'हमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर अभद्रता की जानकारी मिली है। हमारी सुरक्षा टीम दोषियों को खोजने में कामयाब रही और उन्हें मैदान से बाहर निकाल दिया।' बहरहाल, रॉस टेलर (11) ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता पाए और शमी की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। पांचवें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 64/2 का स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड पर 32 रन की बढ़त हासिल की।