- युवराज सिंह के बचपन के कोच के बेटे हैं राज बावा, युवी को मानते हैं आदर्श
- युगांडा के खिलाफ 108 गेंद में खेली नाबाद 162* रन की पारी, जड़े 14 चौके और 8 छक्के
- अपने नाम किया अंडर19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज 150 रन की पारी का रिकॉर्ड
गयाना: वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कोरोना संकट से जूझते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को युगांडा के खिलाफ ग्रुप बी में आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी(144) और राज बावा के धमाकेदार शतक (162*) की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 405 रन का स्कोर खड़ा किया।
रघुवंशी ने खेली 144 रन की पारी
टीम इंडिया के बल्लेबाजों अंगकृष रघुवंशी और राज बावा ने युगांडा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रघुवंशी ने जहां 120 गेंद में 144 रन की पारी खेली और इस दौरान 22 चौके और 4 छक्के जड़े। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राज बावा ने 108 गेंद में नाबाद 162 रन जड़ दिए। राज ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 8 छक्के जड़े।
बावा ने 69 गेंद में पूरा किया शतक
राज जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारतीय टीम ने 15.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। ऐसे में उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के साथ मिलकर धमाकेदार पारी खेली। बांए हाथ के बल्लेबाज राज बावा ने घमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 विश्व कप में धमाल मचा रहा है युवराज सिंह के बचपन के कोच का बेटा, दादा ने जीता था ओलपिंक स्वर्ण
162 रन बनाकर रहे नाबाद
वो यहीं नहीं रुके और अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और अंत तक आउट नहीं हुए। 108 गेंद में वो 162 रन बनाकर नाबाद रहे और अंडर19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जैक रुडोल्फ और कैमरुन व्हाइट के नाम दर्ज था। रुडोल्फ ने साल 2000 में नेपाल के खिलाफ नाबाद 156 और कैमरून व्हाइट ने साल 2002 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 156 रन की पारी खेली थी।
अंडर19 विश्व कप इतिहास की सबसे तेज 150 रन की पारी
राज बावा ने अपनी 162 रन की पारी के दौरान भारत की ओर से अंडर19 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने के शिखर धवन के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शिखर धवन ने साल 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 155 रन की पारी खेली थी। बावा की पारी यह अंडर19 विश्व कप के इतिहास में 150 रन से ज्यादा की सबसे तेज पारी है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
अंगकृष रघुवंशी और राज बावा ने शनिवार को युगांडा के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अंडर19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान और इरफान खान की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों ने जिंबाब्वे के खिलाफ 189 रन की साझेदारी की थी।
भारत के लिए 200 रन से ज्यादा की पहली साझेदारी
रघुवंशी और राज बावा की जोड़ी ने भारत के लिए अंडर19 विश्व कप इतिहास में 200 रन से ज्यादा की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले अंडर19 विश्व कप में सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल और मनविंदर बैसला की जोड़ी के नाम दर्ज था। दोनों ने साल 2002 में कनाडा के खिलाफ 183 रन की साझेदारी की थी।