भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को वनडे मैच से होगी। इसके बाद 4 दिसंबर से टी20 मुकाबले जाएंगे। सीमित ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद 17 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यानी टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। ट्रॉफी में कई अहम रिकॉर्ड पर नजर होगी, लेकिन जिसपर सभी की निगाहें टिकी हैं, वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है। सचिन के नाम टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो इस बार टूट सकता है।
कोहली के पास रिकॉर्ड बराबरी का मौका
'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट सीरीज में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी नजदीक है। दोनों सात-सात शतकों के साथ माइकल क्लार्क के संग संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, कोहली के पास इस बार सिर्फ सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा, क्योंकि वह पहले टेस्ट के बाद भारत लौट आएंगे। वह अगर दोनों पारियों में भी शतक बनाने में कामयाब हो जाते हैं तब भी रिकॉर्ड नहीं तोड़े पाएंगे। कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी, जिसके लिए उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया है।
स्टीव स्मिथ को मिलेंगे कई मौके
वहीं, स्टीव स्मिथ को सीरीज में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के कई अवसर मिलेंगे। ऐसे में स्मिथ के लिए यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहर मौका होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 19 मैचों की 34 पारियों में 1604 रन बना चुके हैं जबकि स्मिथ ने 10 मैचों की 20 पारियों में 1429 रन बनाए हैं। सचिन के बाद सीरीज में ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग हैं। पॉन्टिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में 2555 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 12 अर्धशतक लगाए। सचिन के नाम सीरीज में सबसे अधिक शतक मारने के अलावा सबसे अधिक रन और अर्धशतकों का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 34 मैचों की 65 पारियों में 9 शतक और 18 अर्धशतकों के दम पर 3262 रन बनाए हैं।