- विराट कोहली ने पूरे किए घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन
- बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज और दुनिया के चौथे बल्लेबाज
- 4 गेंद पर 8 रन की पारी खेलकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने विराट कोहली
अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में नहीं चला। विराट 4 गेंद में 8 रन की छोटी सी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर केमार रोच ने लॉन्ग लेग पर विराट का कैच लपक लिया। इसके साथ ही उनकी पारी का अंत हो गया।
घर पर सबसे तेज पांच हजार रन
विराट की पारी भले ही लंबी नहीं रही लेकिन इस दौरान बनाए 8 रन की बदौलत वो घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज गति से 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें इस मैच से पहले केवल 6 रन की दरकार थी। विराट ने अपनी पारी का दूसरा चौका जड़ते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने ये उपलब्धि घर पर 99वां मैच खेलते हुए 96वीं पारी में हासिल की।
ऐसा रहा है घर पर विराट का रिकॉर्ड
विराट के नाम वनडे क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर अब 59.54 की औसत और 96.67 के स्ट्राइक रेट से 5002* रन दर्ज हो गए हैं। इस दौरान विराट ने 19 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं। घर पर उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 157* रन रहा है।
बने घरेलू सरजमीं के चौथे 5 हजारी
विराट वनडे क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर पांच हजार से ज्यादा रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(6,976), ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग(5,406), दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज जैक कैलिस(5,178) ही इस मुकाम पर पहुंच सके थे।