- वनडे क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने विराट कोहली
- 251वां वनडे मैच खेलते हुए 242वीं पारी में हासिल की उपलब्धि
- विराट बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे और सबसे तेज खिलाड़ी
कैनबरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने 23वां रन पूरा किया वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
सचिन को 58 पारी के अंतर से पछाड़ा
विराट ने करियर के 251वें वनडे मैच की 242वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया है। जबकि सचिन तेंदुलकर करियर के 309वें मैच की 300वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए थे। विराट ने सचिन को 58 पारी के अंतर से बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है। सबसे तेज गति से 12 हजार रन बनाने के मामले में विराट और सचिन के बाद तीसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग हैं। पॉन्टिंग ने 323 मैच की 314 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
लगभग 60 की औसत से बनाए रन
विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 12 हजार रन 59.43 के शानदार औसत और 93 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 59 अर्धशतक निकले हैं। विराट सचिन तेंदुलकर के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं। विराट और सचिन के अलावा और कोई भारतीय दिग्गज वनडे क्रिकेट में 12 हजार रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर(18,426), कुमार संगकारा(14,234), रिकी पॉन्टिंग(13,704), सनथ जयसूर्या(13,430), महेला जयवर्धने(12,650) विराट से पहले ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।