कोलकाता: विराट कोहली ऐसे तो बतौर कप्तान बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में 32 रन के आंकड़े को छूते ही बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे कर लिए। वो इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले कप्तान हैं उन्होंने अपनी कप्तानी में महज 86वीं पारी खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। विराट से पहले ये रिकॉर्ड रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज था पॉन्टिंग ने 97 पारियों में ये कारनामा किया था। इस सूची में तीसरे पायदान पर विंडीज के क्लाइव लॉयड हैं जिन्होंने 106 पारियों में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे किए थे।
कोलकाता टेस्ट से पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 52 टेस्ट की 85 पारियों में 4968 रन बनाए थे। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट से पहले बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार से ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के ग्रीह्म स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के ऐलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीवन फ्लेमिंग कर चुके हैं। विराट से पहले कोई भी एशियाई कप्तान इस मुकाम पर नहीं पहुंच सका।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन
खिलाड़ी मैच पारी रन
ग्रीह्म स्मिथ 109 193 8659
एलन बॉर्डर 93 154 6623
रिकी पॉन्टिंग 77 140 6542
क्लाइव लॉयड 74 111 5233
स्टीवन फ्लेमिंग 80 135 5156
विराट कोहली 53 86 5000*
विराट के बाद भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर एमएस धोनी हैं। धोनी ने 60 टेस्ट में टीम की कमान संभालते हुए 3454 रन बनाए थे। इसके बाद इस सूची में तीसरे पायदान पर सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 47 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 3449 रन बनाए थे।
विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में नाबाद 254* रन की पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने अपने करियर में बतौर खिलाड़ी खेले 31 टेस्ट मैच में 2098 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 41.14 का था। लेकिन कप्तानी संभालते ही उनके खेल में अलग ही निखार आ गया और अगले 53 टेस्ट में उन्होंने 63 की औसत से 5 हजार रन जड़ दिए।
सबसे तेजी से रन बनाने वाले टेस्ट कप्तान
1000 : डॉन ब्रैडमैन (11 पारी)
2000 : डॉन ब्रैडमैन (24 पारी)
3000 : डॉन ब्रैडमैन (37 पारी)
4000 : विराट कोहली (65 पारी)
5000 : विराट कोहली (86 पारी)