- विराट कोहली ने दो वनडे में केवल 4 रन बनाए
- कोहली को जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 56 रन की दरकार
- कोहली के पास रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ने का मौका
कटक: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज अब तक शानदार नहीं रही है। भारतीय कप्तान ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो वनडे में केवल 4 रन बनाए। हालांकि, इससे यह साबित नहीं होता कि कोहली फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे टी20 में नाबाद 70 रन बनाए थे। कोहली चाहेंगे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी करें और कुछ धुरंधरों के रिकॉर्ड ध्वस्त करें। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा व निर्णायक वनडे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 56 रन की जरुरत है। ऐसा करते ही कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर पहुंच जाएंगे। 31 साल के कोहली ने अब तक 241 वनडे में 69.70 की औसत से 11,524 रन बनाए हैं। वहीं कैलिस ने 328 मैचों में 44.36 की औसत से 11,579 रन बनाए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर महान सचिन तेंदुलकर काबिज हैं। तेंदुलकर ने 18,426 रन बनाए हैं। इसके बाद कुमार संगकारा (14,234) और रिकी पोंटिंग (13,704) काबिज हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सर्वकालिक शीर्ष 10 बल्लेबाजों में कोहली की औसत 60.02 और स्ट्राइक रेट 93.21 है। वह इस खास लिस्ट में एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनकी औसत 60 से ज्यादा है। वैसे, कोहली को बतौर कप्तान क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 11,000 रन पूरे करने के लिए 116 रन की दरकार है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठें खिलाड़ी बनेंगे। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग नंबर-1 पर काबिज हैं, जिन्होंने 320 मैचों में कप्तानी करते हुए 15,440 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने कप्तानी करते हुए 165 मैच खेले और 10, 884 रन बनाए।
कोहली के पास एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने का भी शानदार मौका है। बॉर्डर ने बतौर कप्तान 11,062 रन बनाए हैं। कोहली को बॉर्डर को पीछे छोड़ने के लिए तीसरे वनडे में 178 रन बनाने होंगे। वैसे, बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। धोनी ने 11, 207 रन बनाए हैं।
कोहली की इन कीर्तिमानों पर भी नजर
# कोहली की नजरें एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने निजी रिकॉर्ड पर भी होंगी। उन्हें इसके लिए 169 रन की जरुरत है। 2019 में कोहली ने 1292 रन बनाए। 2017 में उन्होंने 1460 वनडे रन बनाए थे।
# वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली 2150 रन बनाए हैं। किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को ही तोड़ने के लिए कोहली को 71 रन की जरुरत है। कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के खिलाफ (2220 रन) बनाए हैं।
कटक में फ्लॉप रहा प्रदर्शन
# दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के लिए कटक की यादें अच्छी नहीं हैं। उन्होंने यहां चार सीमित ओवर मैच खेले, जिसमें क्रमश: 3,22,1,8 रन बनाए। उन्होंने इस मैदान पर केवल 33 गेंदों का सामना किया।