- इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से रौंदा
- 337 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद नहीं जीत पाया भारत
- मैच के बाद कप्तान विराट कोहली दिखे बेहद निराश
पुणे: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद गंवा दिया। इंग्लैंड की टीम ने 39 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और दुनिया को दिखा दिया कि आखिर वो वनडे विश्व चैंपियन क्यों हैं। इस शर्मनाक हार के साथ ही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इस हार से कप्तान विराट कोहली भी बेहद निराश दिखे। आइए जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा।
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि जॉनी बेयरस्टॉ (124) और बेन स्टोक्स (99) की साझेदारी के दौरान उनके पास कोई मौका नहीं था, लेकिन जब दो शीर्ष टीमें खेलती हैं तो एक टीम आसान जीत दर्ज कर लेती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छा स्कोर (छह विकेट पर 336 रन) बनाया था। अगर हम लंबी अवधि तक मैच में बने रहते तो यह चुनौतीपूर्ण होता। उनकी (बेयरस्टॉ और स्टोक्स) साझेदारी के दौरान हमारे पास कोई मौका नहीं था।’’
ओस कोई बहाना नहीं है
विराट ने कहा, ‘‘ओस की कोई भूमिका नहीं थी लेकिन बाद में विकेट बल्लेबाजी के लिये थोड़ा अच्छा हो गया था लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। जब दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें खेलती हैं तो एक टीम आसानी से जीत दर्ज करती है। पिछली बार हमने वापसी की और इस बार इंग्लैंड ने हमें कोई मौका नहीं दिया।’’
राहुल और पंत की तारीफ
विराट कोहली ने शतक जड़ने वाले केएल राहुल और तूफानी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो विकेट जल्दी गंवा दिये और हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। मैंने और राहुल ने ऐसा किया। मैं राहुल को लेकर वास्तव में खुश हूं। इसके बाद ऋषभ ने मैच का रुख बदला। हम 300 रन तक पहुंचने की सोच रहे थे लेकिन 35 अतिरिक्त रन बनाने में सफल रहे।’’