- विराट कोहली ने कहा कि तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों ने शैली नहीं दिखाई
- कोहली ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि क्रिकेट बॉल और पिच पर ज्यादा ध्यान क्यों दिया जाता है
- कोहली ने कहा कि जब भारत जीतता है तो लोग आनंद उठाते हैं
अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच के बर्ताव और पिंक बॉल पर उठ रहे सवालों को खारिज किया और कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य जीत दर्ज करना है न कि दिनों को गिनना कि कितने दिनों में मैच जीत रहे हैं। कोहली ने कहा कि तीसरे टेस्ट में पिच को लेकर कोई समस्या नहीं थी और यहां बल्लेबाजों की शैली में कमी दिखी। कोहली ने साथ ही कहा कि लोगों को एक मैच के आधार पर परिणाम नहीं निकालना चाहिए क्योंकि पिछले मुकाबलों में रन भी बने हैं।
विराट कोहली ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि क्रिकेट बॉल और पिच अधिकांश ध्यान में क्यों लाई जाती है। यह बल्लेबाजों पर आधारित है कि वह पिच पर अपनी शैली के मुताबिक पर्याप्त प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों ही टीमों की तरफ से बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मैंने लंबे समय से खेलकर यह समझा है कि मैदान पर क्या हो रहा है।'
एक मैच के आधार पर आलोचना सही नहीं: कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड दौरे पर हो और तब लोग मुझसे घरेलू लाभ का सवाल पूछे तो मैं जवाब देना जरूर पसंद करूंगा, तब नहीं जब आप दो टर्न लेने वाली पिच पर बात करें। मैं एक सवाल करना चाहता हूं? आप जीत के लिए खेलते हो या फिर पांच दिन तक मैच ले जाना चाहते हो और आनंद लेना चाहते हो? हम जीतने के लिए खेलते हैं। हम इसलिए नहीं खेलते कि हर कोई रन बनाए। हम जीतने के लिए खेलते हैं। लोग तब आनंद उठाते हैं जब भारत जीतता है।'
32 साल के कोहली ने आगे कहा, 'यह मायने नहीं रखता कि मैच कितने दिन में खत्म हो रहा है। पिछले मैच में हमने काफी रन भी बनाए। आप सिर्फ एक मैच के आधार पर आलोचना नहीं कर सकते। दुर्भाग्यवश हम इस बारे में कोई विवरण नहीं देना चाहते। इसलिए यह सवाल मेरे से संबंधित नहीं है। हमारा ध्यान जीतने पर है।' बता दें कि टीम इंडिया इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। वह आखिरी टेस्ट को ड्रॉ कराए या जीते तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।