कैनबरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को साल 2020 का अपना आखिरी वनडे मैच खेला। इस मैच में उन्होंने 78 गेंद में 63 रन की पारी खेली। इसी पारी के दौरान विराट ने 23वां रन पूरा करते ही वनडे क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए और सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने करियर के 251वें मैच की 242वीं पारी में विराट ने ये उपलब्धि हासिल की।
साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दंबूला में वनडे डेब्यू करने के बाद साल 2009 में इडेन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक जड़ने के बाद से अब तक विराट कोहली हर साल कम से कम एक शतक लगाने में सफल रहे थे। 2009 के बाद से विराट करियर में पहली बार कैलेंडर साल में वनडे में सैकड़ा जड़ने में असफल रहे हैं।
सिडनी में शतक से चूके
कोरोना संकट की वजह से मार्च के बाद से भारतीय टीम मैदान से दूर रही। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की मैदान पर वापसी हुई। विराट अच्छे फॉर्म में भी थे और तीन मैच में उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े। सिडनी में खेले गए दूसरे मैच में वो 89 रन बनाकर आउट हुए और शतक से महज 11 रन दूर रह गए। वहीं बुधवार को खेले गए मैच में केवल 63 रन बना सके।
12 साल में पहली बार नहीं जड़ा कैलेंडर ईयर में शतक
विराट ने साल 2009 में एक, 2010 में तीन, साल 2011 में 4, साल 2012 में 5, साल 2013 में चार, साल 2014 में चार, साल 2015 में 2, साल 2016 में 3, साल 2017 में छह, साल 2018 में छह, 2019 में 5 शतक जड़े थे। विराट के बल्ले से वनडे में आखिरी शतक पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में पोर्ट ऑफ स्पेन में निकला था। उसके बाद से वो तीन अंक के आंकड़े को पार नहीं कर सके हैं।